एसीपी,गोल्डन कार्ड विसंगति,पुरानी पेंशन, ग्रेड पे समेत कई बिंदुओं पर भी हुई चर्चा
ट्रांसफर एक्ट के उल्लंघन पर जताया आक्रोश
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संस्थापक अध्यक्ष रहे स्व. ठाकुर प्रहलाद सिंह की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। स्व. सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए संघ के समस्त पदाधिकारियों, घटक संघों के पदाधिकारियों एवं परिषद के सेवानिवृत्त साथियों द्वारा ठाकुर प्रहलाद सिंह द्वारा परिषद के अध्यक्ष रहते हुए प्राप्त उपल्बधियों का उल्लेख किया एवं परिषद को पुनः उन्हीं उचाँइयों पर ले जाने एवं ठाकुर साहब के विचारों का अनुशरण करने का संकल्प लिया गया ।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (महिला) में दो सत्रों में आयोजित की गई । प्रथम सत्र में परिषद की प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पाण्डे एवं संचालन प्रदेश महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट द्वारा किया गया । कार्यकारिणी की बैठक में महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट द्वारा कार्यकारिणीं के समक्ष परिषद की वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा किए गए कार्यों एवं आगामी कार्ययोजना का ब्यौरा सदस्यों के मध्य रखा । भट्ट ने बताया कि परिषद द्वारा ही पहल करते हुए 10 मान्यता प्राप्त महासंघों को एक मंच पर लाकर समन्वय समिति का गठन कराया गया।
एमएसीपी में अतिउत्तम की बाध्यता को समाप्त कराते हुए 01.01.2017 से उक्त शासनादेश को प्रभावी कराया गया, पदोन्नति में शिथिलीकरण की व्यवस्था को पूर्व में एक चयन वर्ष हेतु बहाल कराया गया एवं जल्द ही पुनः शिथिलीकरण की व्यवस्था हेतु शासनादेश जारी कराने हेतु कार्य अंतिम चरण में है, कार्मिकों को प्राप्त होने वाली एलटीसी में सुधार कर नवीनतम शासनादेश जारी कराए जाने हेतु कार्य प्रगति पर है, एनपीएस योजना से आच्छादित कार्मिकों हेतु लगातार अपने मांग पत्र के माध्यम से मांग को शासन स्तर पर रखा गया, गोल्डन कार्ड की विसंगतियों को दूर करने एवं कैशलेश जांच एवं कैशलेश दवाओं हेतु कार्य किया गया, जिसमें कैशलेश जांच हेतु भी शासनादेश जारी कराया गया । कार्मिकों की 10,16,26 वर्ष की सेवा पर पदोन्नत ग्रेड वेतन सहित एसीपी की मागं को पूर्ण कराए जाने हेतु प्रयास किए गए जिसके अन्तर्गत शासन द्वारा विभागों से सूचना भी मांग ली गई है ।
कार्य़कारिणी की बैठक में आबकारी निरीक्षण संघ, कर मिनिस्ट्रीयल एसोशिएसन, सहायक समाज कल्याण अधिकारी संघ, गन्ना पर्यवेक्षक संघ, उत्तराखण्ड आईटीआई संघ, स्टोर कीपर संघ, पशुपालन संघ, ग्राम्य पंचायत विकास अधिकारी एसोशिएसन, सुपरवाइजर एसोसिएशन, रेशम सेवा संघ, डेरी विकास, पंचायती राज, अधीनस्थ सांख्यिकीय सेवा संघ, एक्साइज कान्सटेबल हेड कांस्टेबल संघ सहित विभिन्न घटक संघों के अध्यक्षों/महासचिवों द्वारा 10,16,26 वर्ष की सेवा पर पदोन्नत ग्रेड वेतन सहित एसीपी की पूर्व व्यवस्था को पुनः लागू किए जाने, पुरानी पेंशन को पुनः बहाल किए जाने, वाहन भत्ते की मांग, वेतन विसंगति की रिपोर्ट सार्वजनिक किए जाने, वन दरोगा एवं मतत्य निरीक्षकों का ग्रेड वेतन 2800 से 4200 कर वेतन विसंगति दूर किए जाने, समस्त वर्दीधारी कर्मचारियों के लिए एक सेवानियमावली एवं एक ग्रेड वेतन किए जाने, कई विभागों में एसीपी कई सालों से लम्बित होने, आबकारी में 20 प्रतिशत का पदोन्नति कोटा वापस किए जाने, वर्तमान में स्थानान्तरण एक्ट में हुए स्थानान्तरणों में गन्ना विभाग, पशुपालन विभाग सहित कई अन्य विभागों में एक्ट का उल्लंघन किए जाने सहित कई अन्य मांगों को कार्य़कारिणीं के समक्ष रखा गया ।
परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पाण्डे द्वारा समस्त विभागों की मांगों को समेकित करते हुए कहा कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एक वट वृक्ष है एवं अपने घटक संघों की मांगों को पूर्ण कराए जाने हेतु सदैव तत्पर रहता है ।
उन्होंने घटक संघों का आह्वान करते हुए कहा कि परिषद 10,16,26 वर्ष की सेवा पर पदोन्नत ग्रेड वेतन सहित एसीपी की मांग को पूर्ण कराए जाने हेतु कटिबद्ध है, शिथिलीकरण की मांग यथासम्भव शीघ्र ही पूर्ण होने जा रही है, इसके अतिरिक्त एनपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना को लागू कराए जाने एवं वाहन भत्ते हेतु निरन्तर प्रयासरत है । उन्होंने कहा कि जिन भी विभागों में स्थानान्तरण एक्ट का उल्लंघन हुआ है वह यथाशीघ्र परिषद को लिखित में प्रमाण सहित पत्र उपलब्ध कराए परिषद विगत वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी किसी कार्मिक के साथ अन्याय नहीं होने देगा । पाण्डे द्वारा घटक संघों से एकजुट रहने एवं परिषद को मजबूती प्रदान करने का आह्वान भी मंच से किया गया ।
सत्र के द्वितीय सत्र में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के उत्तराखण्ड में संस्थापक अध्यक्ष रहे स्व. श्री ठाकुर प्रहलाद सिहं जी की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सेवानिवृत्त अपर सचिव (कार्मिक) एवं सचिवालय संघ के पूर्व अध्यक्ष सुमन सिंह बल्दिया द्वारा किया गया ।
आज की बैठक में परिषद के संरक्षक चौधरी ओमवीर सिंह, सलाहकार दिनेश जोशी, प्रान्तीय प्रवक्ता आर पी जोशी, प्रान्तीय कोषाध्यक्ष रविन्द्र चौहान, गढवाल मण्डल अध्यक्ष हर्ष मोहन नेगी, उपाध्यक्ष राकेश तिवारी सहित विभिन्न घटक संघों से रामकृष्ण नौटियाल, जगमोहन नेगी, अमित शेखर सिंह नेगी, अभिषेक, मनीष सती, सोबन सिंह रावत, विकास दुम्का, अनूप सिंह रावत, संदीप पाण्डे, रेखा भण्डारी, ज्योति सुन्दरियाल, विधु गुलाटी, सोनी रावत, अनिल पुण्डीर, शराफत अली, प्रमोद सिंह, संदीप पाण्डे, दीप प्रकाश किमोठी, अशोक कुमार, रितेश कुमार, आलोक कुमार, सुनील भारद्वाज, दीपक भट्ट, किशन सिंह चौहान, दीक्षा पुरोहित, अनीता नेगी, पी एल बड़ोनी, दीप चन्द शर्मा, सुशील त्यागी, शेर सिहं, जे पी चाहर, अतुल नौटियाल, संदीप सिंह, पी सी सैनी इत्यादि द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245