इस विभाग में निदेशालय से लेकर जिलों में किये गए ट्रांसफर

अधिसूचना
अधिसूचना संख्या – 574 / XL-1 / 2022-18/2004 दिनांक 31 मार्च, 2022 एवं कार्यालय ज्ञाप संख्या-373/XL-1/2023-18/2004 दिनांक 11 अप्रैल, 2023 को अतिक्रमित करते हुए श्री राज्यपाल, साधारण खण्ड अधिनियम, 1987 ( अधिनियम संख्या – 10 वर्ष 1897) की धारा 21 के साथ पठित औषधि और प्रसाधन सामग्री नियमावली, 1945 के नियम 152 के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए डॉ० मिथिलेश कुमार, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, देहरादून को आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवायें निदेशालय, उत्तराखण्ड देहरादून में संयुक्त निदेशक के पद पर तैनात करते हुये औषधि और प्रसाधन सामग्री नियमावली, 1945 के भाग -16 के प्रयोजनों के लिये, उनके विद्यमान कर्तव्यों के अतिरिक्त सम्पूर्ण उत्तराखण्ड राज्य के लिए राज्य औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी नियुक्त करने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।
2- डॉ० मिथिलेश कुमार को राज्य औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी के अतिरिक्त दायित्व हेतु कोई वेतन एवं अन्य भत्ते आदि देय नहीं होगें ।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।
(डॉo विजय कुमार जोगदण्डे ) अपर सचिव
आयुष मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली के आदेश संख्या – T-20020/9/2020-DCC दिनाक 31.10.2022 के क्रम में श्री राज्यपाल महोदय, औषधियों एवं प्रसाधन नियमावली, 1945 के नियम – 154 (2) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए ड्रग एवं कॉस्मेटिक एक्ट 1945 की धारा- 33P के प्राविधानान्तर्गत आयुर्वेदिक एवं औषधि के विनिर्माण अनुज्ञप्ति (लाइसेन्स) जारी किये जाने हेतु आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग द्वारा अधिसूचना संख्या – 228 / XL-1/2023-18/2004 दिनाक 21 फरवरी, 2023 के द्वारा विशेषज्ञों के पैनल का गठन किया गया है। उक्त पैनल के कम संख्या-4 पर अंकित सहायक औषधि नियंत्रक डॉ० डी०डी० बधानी, चिकित्साधिकारी अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर दिनांक 30 अप्रैल, 2023 को सेवानिवृत्त हो गये हैं ।
अतः विशेषज्ञों के पैनल में नामित डॉ० डी०डी० बधानी के सेवानिवृत्त होने के दृष्टिगत सहायक औषधि नियंत्रक के कार्यों एवं दायित्वों के निष्पादन हेतु डॉ० के०के० पाण्डेय, चिकित्साधिकारी, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, नयेली, नैनीताल को जनहित एवं कार्यहित में आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवायें, निदेशालय, देहरादून में स्थानान्तरित करते हुए सहायक औषधि नियंत्रक एवं मिशन निदेशक, राष्ट्रीय आयुष मिशन के पद पर तैनात किये जाने की श्री राज्यपाल महोदय सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।
डॉ० के०के० पाण्डेय के वेतनादि का आहरण सहायक औषधि नियंत्रक के पद से किया जायेगा। मिशन निदेशक, राष्ट्रीय आयुष मिशन के अतिरिक्त दायित्व हेतु उन्हें कोई वेतन एवं अन्य भत्ते आदि देय नहीं होगें।
अधिसूचना संख्या – 228 / XL-1 / 2023 18 / 2004 दिनांक 21 फरवरी, 2023 द्वारा गठित विशेषज्ञों के पैनल में अन्य सदस्य एवं शर्तें यथावत् रहेगी।
कार्यालय आदेश
तत्काल प्रभाव से जनहित में डा० सत्यवीर रावत, चिकित्साधिकारी, रा०आयु०चि० चम्बा, टिहरी गढवाल को नितान्त अस्थाई व्यवस्था के तहत आहरण वितरण अधिकार सहित कार्यवाहक जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, उत्तरकाशी के पद पर अग्रिम आदेशों तक तैनात किया जाता है ।
2- डा० सत्यवीर रावत, चिकित्साधिकारी को कार्यवाहक जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, उत्तरकाशी के पद पर कार्यवाहक के रूप में तैनाती हेतु पृथक से कोई वेतन भत्ते आदि देय नहीं होंगे।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे ।
(डॉ० विजय कुमार जोगदण्डे ) अपर सचिव ।
कार्यालय आदेश
तत्काल प्रभाव से जनहित में डा० आनन्द गुंसाई, चिकित्साधिकारी, जिला चिकित्सालय, चम्पावत को नितान्त अस्थाई व्यवस्था के तहत आहरण वितरण अधिकार सहित कार्यवाहक जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, चम्पावत के पद पर अग्रिम आदेशों तक तैनात किया जाता है ।
2- डा० आनन्द गुंसाई, चिकित्साधिकारी को कार्यवाहक जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, चम्पावत के पद पर कार्यवाहक के रूप में तैनाती हेतु पृथक से कोई वेतन भत्ते आदि देय नहीं होंगे।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे ।
(डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे) अपर सचिव ।
कार्यालय आदेश
तत्काल प्रभाव से जनहित में डा० आलोक कुमार शुक्ला, कार्यवाहक जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, चम्पावत को नितान्त अस्थाई व्यवस्था के तहत आहरण वितरण अधिकार सहित कार्यवाहक जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, ऊधमसिंहनगर के पद पर अग्रिम आदेशों तक तैनात किया जाता है ।
2- डा० आलोक कुमार शुक्ला, कार्यवाहक जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, ऊधमसिंहनगर के पद पर कार्यवाहक के रूप में तैनाती हेतु पृथक से कोई वेतन भत्ते आदि देय नही होंगे।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।
(डॉ० विजय कुमार जोगदण्डे) अपर सचिव ।
संख्या- 17
YYY/2023-18/2004 तददिनांक ।
कार्यालय आदेश
तत्काल प्रभाव से जनहित में डा० गिरीश चन्द्र जंगपागी, संयुक्त निदेशक, आयुर्वेद निदेशालय का स्थानान्तरण जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, देहरादून के पद पर किया
जाता है।
2- डा० गिरीश चन्द्र जंगपागी, संयुक्त निदेशक को निर्देशित किया जाता है कि वे तत्काल अपनी नवीन तैनाती स्थान पर कार्यभार ग्रहण करना सुनिश्चित करें ।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे ।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *