जल्द जारी होंगे तैनाती के आदेश
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। प्रमोशन के बाद प्रदेश को 21राज्य कर अधिकारी मिले ।इनमें राज्य कर विभाग को, लिपिक/आशुलिपिक काडर से 50 प्रतिशत पदोन्नति कोटे से पदोन्नत हुए। शेष 50 प्रतिशत लोक सेवा आयोग से मिलेंगे।
इस बाबत सोमवार को अपर सचिव देवेंद्र पालीवाल ने आदेश जारी किए गए।
शासन के आदेश के अनुपालन में राज्य कर आयुक्त इन नव पदोंनन्त राज्य कर अधिकारियों के औपचारिक पद्दोन्नति आदेश एक दो दिन में जारी करते हुए नवीन तैनाती देंगे।
विषय:- राज्य कर विभाग के अन्तर्गत समूह ‘ग’ (लिपिक संवर्ग / वैयक्तिक सहायक संवर्ग) से राज्य कर अधिकारी के रिक्त पदों पर पदोन्नति के सम्बन्ध में । महोदय, उपर्युक्त विषयक अपने पत्र संख्या 6322 /2023, दिनांक 17.01.2023 तथा पत्र संख्या 7088/2023, दिनांक 13.02.2023 का सन्दर्भ ग्रहण करें, जिनके माध्यम से राज्य कर विभाग, उत्तराखण्ड के अन्तर्गत चयन वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 हेतु समूह ‘ग’ (लिपिक संवर्ग / वैयक्तिक सहायक संवर्ग) से राज्य कर अधिकारी (वेतनमान रू० 44900-142400, लेवल -07) के रिक्त पदों पर पदोन्नति के सम्बन्ध में प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। 2- इस सम्बन्ध में उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार के पत्रांक संख्या -40/33/ई-1 / डी०पी०सी० / 2022-23, दिनांक 31.05.2023 के माध्यम से प्राप्त राज्य कर अधिकारी (वेतनमान रू0 44900-142400, लेवल-07) के रिक्त पदों के सापेक्ष 21 कार्मिकों को पदोन्नति प्रदान किये जाने की संस्तुतियाँ संलग्न कर प्रेषित करते हुये मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा निम्न तालिकानुसार संस्तुत 21 कार्मिकों में से वर्तमान चयन वर्ष में उपलब्ध रिक्तियों के सापेक्ष 19 कार्मिकों के पदोन्नति आदेश तत्काल निर्गत करने एवं चयन वर्ष के अन्त में होने वाली परिणामी रिक्ति के सापेक्ष शेष 02 कार्मिकों के पदोन्नति आदेश रिक्ति के सापेक्ष निर्गत किये जाने के
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245