अविकल उत्तराखंड /रुद्रप्रयाग। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्री केदारनाथ मंदिर परिसर में संयुक्त रूप से योगाभ्यास किया गया जिसमें श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति, जिला प्रशासन,आयुष विभाग,आईटीबीपी, उत्तराखंड पुलिस, एसडीआरएफ, भारत स्काउट गाईड सहित तीर्थपुरोहितो एवं देश- विदेश के तीर्थयात्रियों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर योग प्रशिक्षकों ने योग की महत्ता पर प्रकाश डाला। विभिन्न आसनों तथा प्राणायाम के विषय में जानकारी दी। इसके पश्चात श्री केदारनाथ मंदिर परिसर में योगाभ्यास आयोजित किया गया।विभिन्न योगासनों में पदमासन,हलासन, वृक्षासन, धनुरासन, शवासन सूर्य नमस्कार की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास किया गया। साथ ही विभिन्न तरह के प्राणायमों का अभ्यास किया गया।
इस अवसर पर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह, एसडीएम जितेन्द्र वर्मा, डा. भरत सिंह डा. वीरेंद्र पुरोहित,डा. विक्रम रावत,वेदप्रकाश सेमवाल कार्याधिकारी आर सी तिवारी सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी- कर्मचारी सहित तीर्थ पुरोहित एवं देश विदेश के तीर्थयात्रियों ने योगाभ्यास किया।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245