अब मुख्य वित्त अधिकारी को निदेशालय, कोषागार पेंशनएवं हकदारी से सम्बद्ध किया.विजिलेंस जांच मुख्य कारक
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। उच्च शिक्षा विभाग के कार्मिक डॉ मृत्युंजय मिश्रा को आयुर्वेद विवि का ओएसडी बनाने के बाद शासन ने उत्तराखण्ड वित्त सेवा संवर्ग के अधिकारी अमित जैन, मुख्य वित्त अधिकारी, आयुर्वेद वि०वि०. देहरादून (अतिरिक्त प्रभार-वरिष्ठ वित्त अधिकारी, नगर निगम, देहरादून) को तत्काल प्रभाव से वर्तमान में आवंटित समस्त पदभार से अवमुक्त करते हुए निदेशालय, कोषागार पेशन एवं हकदारी में अग्रिम आदेशों तक सम्बद्ध कर दिया।
गौरतलब है कि विवि के कुलपति के साथ वित्त अधिकारी की भी विजिलेंस जांच चल रही है। वित्त अधिकारी का पर्वतीय जिले में ट्रांसफर हुआ था लेकिन जॉइन नहीं किया।
शासन ने 28 जून को यह आदेश किये।
कार्यालय आदेश
उत्तराखण्ड वित्त सेवा संवर्ग के अधिकारी श्री अमित जैन, मुख्य वित्त अधिकारी, आयुर्वेद वि०वि०. देहरादून (अतिरिक्त प्रभार-वरिष्ठ वित्त अधिकारी, नगर निगम, देहरादून) को तत्काल प्रभाव से वर्तमान में आवंटित समस्त पदभार से अवमुक्त करते हुए निदेशालय, कोषागार पेशन एवं हकदारी में अग्रिम आदेशों तक सम्बद्ध किया जाता है।
2- श्री जैन को निर्देशित किया जाता है कि वे उक्त आदेश का अनुपालन करते हुए शासन को अवगत कराना सुनिश्चित करें।
संख्या-123487 / ई 57826 /2023 तददिनांक ।
(गजेन्द्र सिंह कफलिया) उप सचिव ।


