बद्री-केदार मंदिर समिति के वित्तीय मामले देखेंगे नये वित्त अधिकारी

कार्यालय आदेश

उत्तराखण्ड वित्त सेवा संवर्ग के अधिकारी श्री भारत चन्द्र वरिष्ठ वित्त अधिकारी, कारागार मुख्यालय, देहरादून को वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति के वित्तीय कार्यों के निर्वहन करने हेतु वित्त अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार एतद्द्वारा प्रदान किया जाता है।

2- श्री भारत चन्द्र को निर्देशित किया जाता है कि वे उक्त आदेश का तत्काल अनुपालन सुनिश्चित करें

3-उक्त अतिरिक्त प्रभार हेतु श्री भारत चन्द्र को पृथक से कोई वेतन, भत्ता आदि देय नहीं होगा।

Signed by Ahmed Iqbal Date 93-97-2023 17:13:32 अहमद

संख्या-/ई-55177/2023. तददिनांक ।

अपर सचिव ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *