भ्र्ष्टाचार के मामले में जेल में बंद है पूर्व आईएएस रामविलास
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। ईडी ने आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में जेल में बंद पूर्व आईएएस रामविलास यादव की 20 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति अटैच कर दी है।
ईडी ने यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश के लखनऊ और उत्तराखंड के देहरादून में की है।
उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड में विभिन्न पदों पर काम करते हुए यादव ने लखनऊ, दून व अन्य इलाके में करोड़ों की चल अचल संपत्ति जोड़ ली।
विजिलेंस जांच में यह खुलासा हुआ था कि राम बिलास यादव की 2013 से 2016 के बीच ज्ञात स्रोतों से कमाई 78 लाख रुपये थी। लेकिम जांच में करोड़ों की चल अचल संपत्ति का पता चला।
मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में यादव और उनके परिवार की 20 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को अटैच की गई हझ। इनमें 18 करोड़ रुपये की चल और दो करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्तियां शामिल हैं।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245