दून पुलिस ने अर्द्धरात्रि को धामपुर कार दुर्घटना के घायलों को बचाया

मुरादाबाद से दो गुमशुदा बच्चों को लेकर लौट रही थी दून पुलिस

अविकल उत्तराखंड/ देहरादून। मुरादाबाद से दो गुमशुदा बच्चों को लेकर वापस लौट रही दून पुलिस ने धामपुर के पास हुये कार एक्सीडेंट में दल दल में फंसे 4 घायलों की जान बचाने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक 8 जुलाई को थाना रायपुर पुलिस से एक टीम सब इंस्पेक्टर राजेश असवाल के नेतृत्व में गुमशुदा दो बच्चों की तलाश में मुरादाबाद रवाना हुई। मुरादाबाद से दोनों गुमशुदा बच्चों को सकुशल बरामद कर जैसे ही पुलिस टीम रात्रि 12:10 बजे धामपुर पहुंची तो पुलिस टीम ने देखा कि नेशनल हाईवे पर एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गडढे में गिर हुई है। और बचाओ बचाओ की आवाज आ रही है ।

टीम में मौजूद दो कांस्टेबल घायलों की मदद के लिए गड्ढे में उतरे। और एक पुलिस जवान ने हाईवे पर आ जा रहे वाहनों को रोक कर उनमें बैठे व्यक्तियों को सहायता हेतु बोला गया। पुलिस टीम ने देखा कि जहाँ गाड़ी सड़क के नीचे गिरी हुई है वहाँ बरसात के कारण मिट्टी का दलदल बना हुआ था। पलटी हुई कार के नीचे मिट्टी से बने दल दल में 4 घायल व्यक्ति फंसे हुए है। जिसमें 2 महिला व 2 पुरुष थे।

पुलिस टीम ने अन्य व्यक्तियों के सहायता से मिट्टी के दल दल में जाकर कार में फंसे घायलों को बाहर निकाल कर सुरक्षित बचाया गया। इसकी आम जनता व घायलों द्वारा प्रशंसा की गई। पुलिस टीम द्वारा समय से कार्यवाही नही की जाती तो कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती थी।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *