पुल टूटने की एक वजह अधिक खनन भी
अविकल उत्तराखण्ड/कोटद्वार। भारी बरसात में मालन नदी पर बना पुल टूट गया। पुल टूटने से कोटद्वार का भाबर से सपंर्क टूट गया। भाबर व कोटद्वार के बीच सैकड़ों लोगों का आवागमन रहता है।
इसके अलावा भाबर में कई फैक्टरियों तक जाने वाले मालवाहन भी फंस गए है। पुल टूटने की एक वजह अधिक मात्रा में खनन होना भी बताया जा रहा है। पुल से गुजर रहा एक बाइक सवार बाल बाल बचा
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245