देखें वीडियो , क्या कहा स्पीकर ने आपदा सचिव को
घायल लोगों के स्वास्थ्य का हाल पूछा
अविकल उत्तराखण्ड
कोटद्वार। गुरुवार को कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मालन नदी पर बने पुल का एक हिस्सा ढह जाने पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने आपदा प्रबंधन सचिव को गहरी नाराजगी व्यक्त की ओर जल्द से जल्द इस इस समस्या के समाधान हेतु निर्देशित किया।
फोन पर हुई बातचीत में ऋतु खंडूडी ने कहा कि वो बीते साल भर से इस बाबत अधिकारियों को पत्र लिख रही थी। लेकिन विभागीय जंग में पुल की।मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द पुल की मरम्मत की जाय। इसके अलावा ऋतु खंडूडी ने घायल व्यक्तियों से भेंट कर उनका हाल जाना। और उपचार कर रहे चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

इस पुल के टूटने से भाबर और कोटद्वार के बीच पूरी तरह सम्पर्क टूट गया है। अधिक खनन की वजह से पुल काफी कमजोर हो गया था।

