अपर जिला मजिस्ट्रेट ने लिया बड़ा फैसला
प्रशासन के फैसले से भूमाफिया को बड़ा झटका
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। जिला प्रशासन के एक बड़े फैसले से भू माफिया को तगड़ा झटका लगा है। अपर जिला मजिस्ट्रेट डॉ शिव कुमार बरनवाल ने बड़ा फैसला देते हुए सीलिंग की लगभग 3 हजार वीघा जमीन की खरीद फरोख्त पर रोक लगा दी है। जमीनों की धांधली उजागर करने वाले एडवोकेट विकेश सिंह नेगी के प्रार्थना पत्र पर यह कार्रवाई की गई है।
एडीएम ने समस्त उप जिलाधिकारी (सदर)/ विकासनगर/ऋषिकेश / डोईवाला, देहरादून और समस्त सब रजिस्ट्रार देहरादून, विकासनगर / ऋषिकेश को पत्र भेज सूचित भी किया है।
गौरतलब है कि एडवोकेट विकेश सिंह नेगी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा था कि जिला देहरादून में विभिन्न ग्रामों में ग्रामीण सीलिंग की अतिरिक्त भूमि घोषित की गई थी जिसको कि वर्तमान में भू-माफिया किस्म के लोगों द्वारा क्रय-विक्रय किया जा रहा है। न्यायालय द्वारा जो भूमि अतिरिक्त ग्रामीण सीलिंग में घोषित की गई थी वह पुराने खसरा नम्बर से घोषित की गई थी जबकि वर्तमान में पुराने खसरा नम्बरों के नये खसरा नम्बर बन गये हैं जिस कारण से नये खसरा नम्बर का अनुचित लाभ उठाते हुए कुछ भूमाफिया किस्म के लोग राज्य सरकार में निहित भूमि को विक्रय कर रहे हैं।
जबकि वर्तमान में उक्त भूमि राज्य सरकार की भूमि है और अगर उसको अन्य लोगों को विक्रय कर दिया जाता है तो वादों की बहुलता हो जायेगी तथा राज्य सरकार को अपार हानि होगी । न्यायहित में आवश्यक है कि निम्नलिखित अतिरिक्त सीलिंग भूमि के नये खसरा नम्बरों को हलका लेखपाल द्वारा चिह्नित कर राज्य सरकार की अतिरिक्त भूमि में घोषित किया जाए तथा उक्त भूमि को क्रय विक्रय करने पर रोक लगाई जाए।
उन्होंने बताया कि उच्चतम न्यायालय से अपील खारिज होकर 6.93 एकड़ भूमि अंतिम रूप से अतिरिक्त घोषित की गई है।
ग्रामीण सीलिंग की अतिरिक्त भूमि के कब्जे के सम्बन्ध में
उपरोक्त विषयक विकेश सिंह नेगी एडवोकेट चौम्बर न0 1ए, निकट शहीद स्मारक सिविल कोर्ट कम्पाउड, देहरादून द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र दिनांक 02.07.2023 का अवलोकन करने का कष्ट करें जिसमें आवेदक द्वारा अवगत कराया गया है कि ग्राम भारूवाला ग्रान्ट, चामासारी, माजरी ग्रान्ट, एनफील्ड ग्रान्ट, बडोवाला, मोथरोवाला, टिमली, आडूवाला, फतेहपुर, मारखम ग्रान्ट की ग्रामीण सीलिंग से सम्बन्धित भूमि के पुराने खसरा नम्बर / रकवा का उल्लेख करते हुए उक्त ग्रामीण सीलिंग की भूमि वर्तमान में भू-माफीयों के द्वारा कय-विक्रय का उल्लेख किया गया है तथा सीलिंग भूमि में कय-विक्रय पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया है।
उक्त के कम में उपरोक्त वर्णित ग्रामों की ग्रामीण सीलिंग भूमि पर उ०प्र०अधि०जा०सी० आरोपण 1960 की धारा 6 ( 1 ) 6 (2) के उलघन के परिपेक्ष में उक्त भूमि के कय विक्रय पर रोक लगाई जाती है। अतः उपरोक्तानुसार पत्र की छायाप्रति इस आशय के साथ प्रेषित कि पत्र में वर्णित पुराने व नये खसरा नम्बरो के सम्बन्ध में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुये स्पष्ट आख्या इस कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करें।
बडोवाला
1/2/0.08 एकड़, 2/0.06 एकड़, 36/2/0.05 एकड़, 38/5/0.06 एकड़ 83/2/0.20 एकड़ 132/1/ 0.12 एकड़ 138/1/0.40 एकड़ 158/0.95 एकड़ 160/0.33 एकड़, 161/ 0.73 एकडू. 168/0.47 एकड़, 169/1/0.41 एकड़ 170/0.26 एकड़, 171/0.51 एकड़, 173/0.76 एकड़, 190/0.21 एकड़, 191/0.12 एकड़, 48/0.05 एकड़, 17/0.84 एकड़, 18/2/0.40 एकड़, 26/1/0.50 एकड़, 16/2/0.40 एकड़, 27 मि0 / 0.70 एकड़, 1/2/0.08 एकस. 2/0.06 एकड़, 36/2/0.05 एकड़, 38/5/0.05 एकड़, 83/2/0.20 एकड़, 214 / 1 मि0 / 0.13 एकड़, 194 मि0 / 0.33 एकड़, 142/1/ 0.62 एकड़, 140/1.04 एकड़, 141 मि0 / 0.23 एकड़, 52/2.11 एकड 42 मि0 / 0.35 एकड़, 220/3/0.05 एकड़, 301/0.07 एकड़, 144/0.04 एकड़, 158/0.09 एकड़, 159/0.50 एकड़, 178/1.47 एकड़, 180/0.17 एकड़, 185/0.26 एकड़, 186/0.31 एकड़, 146/0.49 एकड़, 147/0.23 एकड़, 160/0.33 एकड़, 161/073 एकड़, 168/0.47 एकड़, 169/1/0.41 एकड़, 170/0.26 एकड़, 171/0.51 एकड़, 173/0.76 एकड़, 190/0.21 एकड़, 191/0.12 एकड़, 193/0.13 एकड़, 205 / 0.49 एकड़, 637 मि0 / 0.59 एकड़, 634/3/0.98 एकड़,
21/2/0.20 एकड़, 13/1/1.12 एकड़, 561/0.05 एकड़ 49 मि0 / 0.66 एकड़, 34/1 मि0 / 0.14 एकड़,
कुल रकबा 24.55 एकड़ 636 मि0 / 30.70 एकड़, 637 मि0 / 8.22 एकड़,
कुल रकबा 40.49 एकड़,
124/3.73 एकड़, 182 / 0.25 एकड़, 121 मि0 / 0.02 एकड़,
122/0.11 एकड़,
मोथरोवाला
टिमली
कुल रकबा 4.11 एकड़
आजूवाला
29 मि0 / 0.60 एकड़, 10 मि0 / 0.18 एकड़, 91 मि0 / 0.05 एकड़, 170/1/0.02 एकड़ कुल रकबा 0.85 एकड़ ख्07/07, 2रू07 चउ, टपामेी ैपदही छमहपरू फतेहपुर
541 / 0.10 एकड़, 559/2/0.45 एकड़, 597/3/0.15 एकड़, 631ख / 0.25 एकड़, 637/0.21 एकड़ 638 / 1.74 एकड़, 646/2/0.27 एकड़, 647/0,91 एकड़, 648/0.10 एकड़, 660/1.12 एकड़, 637 / 0.36 एकड़, 596/1/007 एकड़, 598 / 0.24 एकड़, 289 / 0.26 एकड़, 461 / 0.84 एकड़, 463/ 1.97 एकड़, 464 / 1.49 एकड़, 472/1.15 एकड़,
कुल रकबा 16.62 एकड़
मारखम ग्रान्ट
2585/2/0.37 एकड़, 2583/1/0.22 एकड़, 2596/0.04 एकड़, कुल रकबा 0.63 एकड़
2737/1.00 एकड़, 2583 / 0.31 एकड़ 2615/0.14 एकड़ 2617/1.61 एकड़, 2613 / 3.00 एकड़, 2621 / 4.50 एकड़ 2625/2.74 एकड़, 2629 / 6.16 एकड़, 2631 / 4.52 एकड़ 2665/5.21 एकड़, 2667 / 6.47 एकड़, 2669 / 6.46 एकड़ 2671/ 5.38 एकड़, 2686 / 5.48 एकड़, 2717 / 2.50 एकड़ 2725 / 2.50 एकड़, 2777 / 2.01 एकड़, 2623/1/ 5.54 एकड़ 2671 / 0.52 एकड़, 2675 / 0.06 एकड़, 2676/ 0.31 एकड़, 2725 / 0.30 एकड़, 2729/0.52 एकड़, 2727 / 4.50 एकड़,
कुल रकबा 78.36 एकड़ ।
चामासारी
ग्राम
पुराना खसरा नम्बर / रकबा
माजरी ग्रान्ट
1200/14/6.93 एकड़
एनफील्ड ग्रान्ट
2639 / 2.45 एकड़ 2671 / 2.00 एकड़ 2683/5.55 एकड़ 2686 / 5.58 एकड़, 2617 / 2.50 एकड़ 2688 / 4.45 एकड़ 2690/ 1.97 एकड़, 2737 / 0.30 एकड़ 2621/2/1.09 एकड़ 2639 / 1.00 एकड़ 2641 / 0.21 एकड़ 2676/0.39 एकड़
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245