अविकल उत्तराखंड/देहरादून। दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र की ओर अपने कार्यक्रमों की श्रंखला में कल यानि सोमवार, 17 जुलाई, 2023, को ‘प्रकृति पर्व’ हरेला पर संस्था में विविध कार्यक्रम किये जा रहे हैं।अपराह्न 3:30 बजे से आरम्भ होने वाले इस आयोजन में पुस्तकालय परिसर में पर्यावरण प्रेमी चन्दन सिंह नेगी के सौजन्य से प्राप्त पारिजात के पौंध का रोपण भी किया जाएगा।इस अवसर पर प्रकृति पर्व हरेला का हिमालयी खेती-पाती,पशुपालन, प्रकृति और समाज व संस्कृति से जुड़ाव किस तरह रहा है इन विषयों पर प्रो.बी.के.जोशी, डॉ.नंदकिशोर हटवाल व श्रीमती कमला पन्त द्वारा व्यापक जानकारी दी जा जाएगी।
लोक गीत-संगीत के सत्र में लोक संगीत के कलाकार रामचरण जुयाल , कुमाउनी कवि गोपाल सिंह बिष्ट , लोकगायक सुरेंद्र कोहली, लोकगायिका श्रीमतीअर्चना सती अपनी प्रस्तुति देंगी। सुपरिचित लोक गायक, कवि और संगीतकार, ‘गढ़ रत्न’ नरेन्द्र सिंह नेगी भी हरेला कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में परम्परागत पहाड़ी कल्यो भी रखा गया है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245