अविकल उत्तराखंड/ देहरादून। बद्रीश कॉलोनी में हरेला पर्व पर प्रदेश भाजपा मंत्री कमली भट्ट के नेतृत्व में भारी संख्या में महिलाओं ने 101 पौधे लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । आम, नीम, पीपल, आंवला आदि के वृक्ष रोपित किए गए ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को इस धरा को हरा भरा बनाने हेतु वृक्ष लगाना बहुत आवश्यक हो गया है और इसे हमें अपना दायित्व समझ कर करना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियों को यह धरती हरी-भरी और शुद्ध वातावरण से भरपूर कर सकें कार्यक्रम की संयोजिका प्रदेश मंत्री पार्षद कमली भट्ट ने कहा कि प्रत्येक वर्ष लाखों पौधे विभिन्न विभागों और संस्था द्वारा लगाए जाते हैं किंतु देखरेख के अभाव में वह नष्ट हो जाते हैं ।
इसलिए उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की की जो भी वृक्ष लगाया जाए उनकी देखरेख भी की जाए ताकि वह सही तरीके से फल फूल सके और पर्यावरण के संरक्षण मैं अपना योगदान दे सकें और कहां की हरेला के शुभ अवसर पर पूरे महीने अपने घर आंगन के आसपास वृक्षारोपण कर वातावरण को सुंदर स्वच्छ एवं खुशहाल बनाएं इस अवसर पर कलावती भारद्वाज,गीता पुरोहित, यशोदा गुसाईं, कुसुम जुगरान, संतोष बलोनी,सरिता देवराडी, रेवती पांडे,बीना मनोरी, भुनेश्वरी सुंद्रियाल, सुरेशी चौहान,विमला चमोली,मुन्नी राणा, लता जाजेरी, मालती रौथान, यशोदा सुंडली,आदि कई लोग उपस्थित रहे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245