विपक्षी दलों के बंगलुरू में जुटान को राष्ट्रीय भृष्टाचारी व ठगबंधन सम्मेलन करार दिया.फ्रंटफुट पर खेले सीएम धामी
2004 में अटल की भाजपा की तरह 2024 में मोदी की भाजपा हारेगी-पूर्व सीएम हरीश रावत
आपदा राहत व बचाव कार्यों के बीच सीएम ने अधिकारियों को चेताया तो विपक्ष पर भी बोला हमला
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। उत्तराखण्ड में जारी भारी बारिश व आपदा राहत कार्यों पर विशेष तौर पर अलर्ट नजर आए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विपक्ष की एकता पर जमकर हमला बोला।
मंगलवार को धामी ने ट्वीट करते हुए विपक्ष के उन सभी दलों पर निशाना साधा जो भाजपा के खिलाफ चुनाव लडने के लिए बंगलुरू में एकत्र हुए। ट्वीट के जरिए कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरे विश्व में हिंदुस्तान का मान, सम्मान बढ़ाने में लगे हुए हैं और दूसरी ओर विपक्षी पार्टियां’ राष्ट्रीय भृष्टाचारी सम्मेलन’ में अपने–अपने परिवार को भ्रष्टाचार के बूते आगे बढ़ाने के लिए आपस में गठबंधन कर रहे हैं।
ट्वीट की शुरुआत में कहा कि – आज फिर ठगबंधन वाले साथ साथ हैं, क्यों कि देश की जनता मोदी जी के साथ है
2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए धामी का फ्रंट फुट पर आकर विपक्षी एकता पर की गई कड़ी टिप्पणी ने उत्तराखंड का राजनीतिक माहौल गर्म कर दिया है।
दूसरी ओर, पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि जिस तरह 2004 में इंडिया शाइनिंग की जनता ने हवा निकाल दी। इस बार , 2024 में 26 विपक्षी दल मोदी की भाजपा को करारी शिकस्त देंगे।
उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को अपने फील्ड दौरे के।क्रम को विराम देते हुए आपदा राहत व बचाव कार्यों पर पूरा फोकस रखा। और प्रशासनिक अमले को अलर्ट मोड पर रखते हुए सुबह से ही मोर्चे पर डट गए।
मंगलवार की सुबह 9 बजे धामी ने मुख्यमंत्री कार्यालय के उच्च अधिकारियों व निजी स्टाफ के साथ प्रतिदिन होने वाली बैठक में सरकार के कार्यों व नीतियों का फीडबैक लिया। यह बैठक लगभग 1 घंटे तक चली।
बैठक के बाद अचानक सचिवालय स्थित राज्य आपदा कंट्रोल रूम पहुंच कर आलाधिकारियों से भारी बारिश से हुए नुकसान व राहत कार्यों के बारे में पूछा। कई डीएम को सचेत रहने को कहा। यही नहीं, अधिकारियों को 24 घंटे मोबाइल खुले रखने की हिदायत भी दी।
सीएम ने कहा कि आपदा की स्थिति में लोगों को शीघ्र राहत मिले। इसके लिए पूरी तैयारी रखी जाए। जिलों में खाद्य सामग्री, आवश्यक दवाइयों एवं अन्य सामग्री की पूरी व्यवस्था रखी जाए। सड़क, विद्युत, पेयजल सेवा बाधित होने की दशा में, सभी व्यवस्थाएं संबंधित विभागों से तत्काल सुचारू की जाय।
इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देने के बाद दोपहर में दो पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत और भगत सिंह कोश्यारी का हालचाल भी लिया।
मंगलवार को विधायकों व फरियादियों से मुलाकात के साथ-साथ अधिकारियों से विचार विमर्श करते हुए फाइल वर्क भी निपटाया।
मानसूनी आफत के बीच सीएम धामी ने मंगलवार को कई जरूरी कामकाज निपटाने के साथ विपक्षी एकता पर प्रहार कर साफ कह दिया कि देवतुल्य जनता इन सभी दलों का सूपड़ा साफ कर देगी।
इधर, प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे उत्तराखण्ड की जनता की नजर बंगलुरू पर भी टिकी हुई थी। बंगलुरू की राजनीतिक तपन उत्तराखण्ड में भी महसूस की गई। सीएम धामी ने ठंडी बौछारों के बीच करारा ट्वीट कर भाजपा के साथ विपक्षी खेमे में भी हलचल मचा दी।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245