4 अगस्त से शुरू होंगे इंटरव्यू व अभिलेख सत्यापन
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। होम्योपैथिक चिकित्सा सेवायें उत्तराखण्ड के तहत चिकित्साधिकारी (होम्योपैथिक) के पद के सापेक्ष अर्ह अभ्यर्थियों के साक्षात्कार कार्यक्रम जारी किया गया है।
होम्योपैथिक चिकित्सा सेवायें, उत्तराखण्ड के अन्तर्गत चिकित्साधिकारी (होम्योपैथिक) के बैकलॉग सहित 24 रिक्त पदों हेतु विज्ञप्ति 107 / 2022 दिनांक 09 जून 2022 प्रसारित की गई थी, जिसके क्रम में दिनांक 04 अगस्त 2023 (शुक्रवार) से आयोजित होने वाले अभिलेख सत्यापन / साक्षात्कार कार्यक्रम एवं तद् विषयक दिशा-निर्देशों का विवरण निम्नलिखित है।
:- अभ्यर्थी प्रवेश पत्र बोर्ड की आधिकारिक वैबसाइट www.ukmssb.org के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र मात्र वैबसाइट पर उपलब्ध लिंक से डाउनलोड किये गये ही मान्य होंगे। अभ्यर्थियों को अन्य किसी माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं प्रेषित किये जाएंगे। यदि अभ्यर्थी बोर्ड द्वारा निर्धारित किये गये अभिलेख सत्यापन/साक्षात्कार दिवस पर उपस्थित नहीं होते हैं तो उन्हे अनुपस्थित घोषित कर दिया जाएगा तथा उन्हे अन्य साक्षात्कार दिवस में सम्मिलित होने हेतु अन्य कोई अवसर देय नहीं होगा। अतः अभ्यर्थी सुनिश्चित कर लें कि वे बोर्ड द्वारा निर्धारित दिनांक तथा समय पर अभिलेख सत्यापन / साक्षात्कार में सम्मिलित हों। मा0 उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल द्वारा विभिन्न रिट याचिकाओं में पारित आदेशों के अनुपालन में चिकित्साधिकारी (होम्योपैथिक) पद हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को उनके द्वारा आवेदन पत्र में उपलब्ध कराई गई मेल के माध्यम से प्रवेश पत्र प्रेषित किया जाएगा।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245