आरोपी सचिन चौधरी की सूचना देने पर एसएसपी ने घोषित किया था 25 हजार का इनाम
अविकल उत्तराखंड
रुड़की। मुख्य आरोपी सचिन चौधरी की सूचना देने वाले को 25 हजार के इनाम की घोषणा होने के 24 घंटों के भीतर हरिद्वार पुलिस ने मुख्य आरोपी सचिन चौधरी के तीन साथियों को दबोचने में कामयाबी हासिल की।
रुड़की तहसील में रजिस्ट्रार कानूनगो पद पर तैनात विजेन्द्र कुमार के साथ मारपीट, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए आपदा के समय राजकीय कार्य में बाधा व आपदा राहत उपकरणों को क्षतिग्रस्त करने पर कोतवाली रुड़की में पार्षद सचिन चौधरी, शुभम व अन्य के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 सहित विभिन्न प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।
पकड़े गए अभियुक्त-
1- शुभम चौधरी पुत्र पंकज चौधरी निवासी कर्नल एनक्लेव रूड़की
2- पंकज उर्फ विक्की पुत्र स्वर्गीय राम किशन निवासी मोहनपुरा डबल फाटक रुड़की
3- सन्दीप पुत्र स्व0 सुरेशानंद निवासी शिवाजी कालोनी ढ़डेरा रुड़की
पुलिस टीम-
SI नितिन बिष्ट
SI कर्मवीर सिंह
HC नूर हसन
HC प्रवीण
C. संदीप
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245