मेरिट सूची आयोग की वेबसाइट पर जारी
738 योग्य अभ्यर्थियों की चयन संस्तुति विभागों को भेजी
देहरादून। सचिव सुरेंद्र रावत ने बताया कि उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कनिष्ठ सहायक, डाटा इन्ट्री आपरेटर एवं समान अर्हता वाले 761 पदों हेतु दिनांक 21.10.2021 को लिखित परीक्षा आयोजित कराई गई। नान टाइपिंग पदों को छोड़कर शेष पदों हेतु 2086 अभ्यर्थियों की टंकण परीक्षा हेतु औपबंधिक श्रेष्ठता सूची जारी की गई। दिनांक 30.05.2022 से 01.06.2022 तक इन पदों हेतु टंकण परीक्षा आयोजित करायी गई। दिनांक 27.03.2023 को सफल अभ्यर्थियों की औपबंधिक श्रेष्ठता सूची जारी की गई, जिनका अभिलेख सत्यापन दिनांक 03. 04.2023 से 25.04.2023 तक आयोग कार्यालय में कराया गया।
अभिलेख सत्यापन में ऐसे अभ्यर्थी जो अनुपस्थित रहे हों तथा जो अर्हतायें पूर्ण नहीं करते हों के कारण पद रिक्त रहने पर मा० आयोग के निर्णय के क्रम में समान वरीयता वाले पदों के सापेक्ष 53 अभ्यर्थियों की पुनः औपबंधिक श्रेष्ठता सूची जारी करते हुए अभिलेख सत्यापन दिनांक 20.06.2023 को आयोग कार्यालय में किया गया। तद्न्तर कनिष्ठ सहायक / इंटरमीडिएट स्तर के कुल विज्ञापित 761 टाइपिंग व नॉन टाइपिंग पदों के सापेक्ष अन्तिम रूप से चयनित 738 अर्ह अभ्यर्थियों की चयन संस्तुति विभागों को प्रेषित किए जाने हेतु औपबंधिक श्रेष्ठता सूची आज दिनांक 24.07.2023 को आयोग की वैबसाईट पर प्रकाशित की गई है।
यह भी अवगत कराना है कि पूर्व में वर्ष 2020 में आयोजित वन आरक्षी परीक्षा में ब्लू टूथ से नकल करने में दोष सिद्ध अभ्यर्थियों द्वारा अपने अभिलेख सत्यापन हेतु मा० उच्च न्यायालय, नैनीताल में विभिन्न वाद दायर किये गये थे।
इस परीक्षा में चिन्हित ऐसे 47 अभ्यर्थियों में से 9 अभ्यर्थियों द्वारा श्रेष्ठता सूची में स्थान बनाने में सफलता प्राप्त की गई थी। सचिव उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के विरुद्ध नकल के आरोपी 4 अभ्यर्थियों द्वारा अभिलेख सत्यापन न कराये जाने के कारण अवमानना वाद भी मा0 उच्च न्यायालय, नैनीताल में दायर किये गये।
उक्त सभी चारों अभ्यर्थियों के अवमानना वाद में मा० उच्च न्यायालय में आयोग द्वारा की गई विशेष अपीलों में आज दिनांक 24.07.2023 को हुई सुनवाई में मा. उच्च न्यायालय द्वारा सभी अवमानना वाद खारिज कर दिये गये हैं। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा आयोग सभी परिश्रमी एवं लग्नशील अभ्यर्थियों को आश्वस्त करता है कि आयोग प्रतियोगी परीक्षायें पारदर्शिता एवं शुचितापूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रतिबद्ध है।
sd/- (सुरेन्द्र सिंह रावत ) सचिव
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245