नेता प्रतिपक्ष आर्य ने कहा,उद्यान घोटाले की एसआईटी नहीं सीबीआई जांच हो
सीएम धामी कर निर्देश पर एसआईटी का गठन.कुछ महीने पहले डॉ बवेजा को निलंबित किया गया था
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। धामी सरकार ने उद्यान निदेशक पद से हटाए गए डॉ हरविंदर बवेजा के कार्यकाल में हुए घोटालों की जांच एसआईटी से कराने का फैसला किया है। गृह विभाग में विशेष सचिव रिद्धिम अग्रवाल ने इस आशय के आदेश जारी किए।
दूसरी ओर, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि , जब उच्च न्यायालय के सामने सीबीआई ने मान लिया कि , भ्रष्टाचार का यह मामला सीबीआई के स्तर का है तो सरकार ने आनन – फानन में एस आई टी का गठन क्यों कर रही है ? आरोप लगाया कि सरकार जांच को कमजोर करना चाहती है।
एसआईटी टीम में एसएसपी अल्मोड़ा, एसपी सीबीसीआईडी हल्द्वानी समेत कृषि विभाग के अधिकारी शामिल किए गए हैं।
डीआईजी रैंक के अफसर के नेतृत्व में गठित टीम उद्यान घोटाले की जांच करेगी। इस घोटाले में कई अन्य लोग भी संदेह के घेरे में हैं।
भाजपा के ही शासनकाल में बवेजा को हिमाचल से उत्तराखण्ड लाया गया था। बवेजा के खिलाफ काश्तकारों ने देहरादून में धरना प्रदर्शन भी किया था। लेकिन सत्ता पक्ष के एक गुट की खुली मिलने के बाद उद्यान निदेशक कीमनमानी चलती रही।
डॉ बवेजा पर हिमाचल में भी घोटालों के मामले चल रहे हैं। हिमाचल सरकार ने चार्जशीट भी सौंपी है।
गौरतलब है कि भाजपा विधायक दुर्गेश लाल ने उत्तरकाशी के जरमोला उद्यान नर्सरी में हुए घोटाले को लेकर बाकायदा वीडियो जारी किया था। इस प्रकरण को “अविकल उत्तराखण्ड” ने प्रमुखता से उठाया था। मीडिया की सुर्खियां बनने पर सीएम धामी उद्यान निदेशक को निलंबित कर दिया था।
पूर्व उद्यान निदेशक डॉ हरमिंदर सिंह बवेजा के विरुद्ध राज्य सरकार द्वारा आज अचानक एस आई टी गठित करने के निर्णय को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सुनियोजित तरीके से जांच को कमजोर हाथों में देना बताया । यशपाल आर्य ने कहा कि , जब माननीय उच्च न्यायालय के सामने सीबीआई ने मान लिया कि , भ्रष्टाचार का यह मामला सीबीआई के स्तर का है तो सरकार ने आनन – फानन में एस आई टी का गठन क्यों कर रही है ?
उन्होंने कहा कि जीरो टॉलरेंस वाली सरकार बताए कि , जब सीबीआई उद्यान घोटाले की जांच करने के लिए तैयार थी तो राज्य सरकार ने क्यों एस आई टी जांच का नोटिसिफिकेशन जारी किया।
यशपाल आर्य ने पूछा कि आखिर मुख्यमंत्री को सीबीआई और उसकी जांच से क्या डर है ? उन्होंने कहा कि , यह राज्य की अस्मिता का सवाल था और यह सही समय था कि उसे लूटने वालों की जांच सीबीआई से कराई जाती।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245