हरिद्वार पुलिस ने उठाया extortion के खेल से पर्दा

गोल्डी बराड़ के नाम पर मांगी थी ₹20 लाख की फिरौती, दिल्ली से दबोचा नटवरलाल

पुलिस टीम को 10 हजार इनाम की घोषणा

अविकल उत्तराखंड/ खानपुर, हरिद्वार। व्हाट्सएप कॉल व इन्टरनेट कॉलिंग कर गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम पर गोवर्धनपुर खानपुर स्थित चीमा हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर त्रिलोक सिंह चीमा से दिनांक 27.06.2023 को ₹20 लाख की फिरौती मांगने व फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी देने वाले अभियुक्त को हरिद्वार पुलिस ने ओखला दिल्ली से दबोचा। प्रकरण के सम्बन्ध में डॉक्टर की शिकायत पर थाना खानपुर में मु0अ0सं0 145/2023 धारा 386 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।

टीम ने अभियुक्त के कब्जे से ऑनलाइन ठगी करने के उपयोग मे लाये जाने वाले 03 मोबाइल फोन व 11 सिम बरामद किये गये। अभियुक्त से आवश्यक जानकारी करने के साथ ही साइबर फ्राड व ऑन लाइन ठगी करने वाले बड़े अपराधियों की तलाश जारी है। फिरौती के लिए इस्तेमाल पाकिस्तान और सऊदी अरब के नम्बरों की भी जानकारी की जा रही है।

गिरफ्त में आए अभियुक्त के मोबाइल में साऊदी अरब और पाकिस्तान के नम्बर मिले हैं, हम हर संभावित एंगल को जांच में शामिल कर रहे हैं- एसएसपी अजय सिंह

नाम पता अभियुक्त-
उत्तम कुमार पुत्र स्व0 रामविलाश निवासी ग्राम सबलपुर पो0 डिग्गी थाना लक्ष्मीपुर जिला जमुई , विहार, हाल निवासी बाबू पार्क कोटला न्यू साउथ दिल्ली

पुलिस टीम-
1- SO खानपुर मनोहर सिंह भण्डारी

2- SI रुकम सिंह नेगी (चौकी प्रभारी गोवर्धनपुर)

3- HC रामवीर सिंह, 4-C सुखविन्दर सिंह, 5-C आराधना

तकनीकी सहयोग-
1- Ad.SI सुन्दर लाल

2- C वसीम (CIU हरिद्वार)

3- HC संदेश यादव – STF उत्तराखण्ड

4- सीआईयू रुड़की टीम

बरामदगीः-
1- मोबाइल – 03

2- सिम – 11

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *