कांजी हाउस में गायों की दुर्दशा पर गौ सेवा आयोग भी हुआ अलर्ट

गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने नगर आयुक्त को लिखा पत्र

कांग्रेस ने वीडियो जारी कर कांजी हाउस के खस्ताहाल हालात पर उठाए थे कड़े सवाल

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। कांजी हाउस में गायों की दुर्दशा को लेकर मीडिया में उठे बवंडर के बाद गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेन्द्र अंथवाल ने नगर आयुक्त को पत्र लिख व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। शुक्रवार को लिखे पत्र में गौ वंश की उचित देखभाल करने को कहा है।

अध्यक्ष ने अपने पत्र में महिला कांग्रेस की नेत्री की ओर से वॉयरल किये गए वीडियो कभी जिक्र किया है। वीडियो में कई गायें घायल व मृत नजर आ रही है। कांजी हाउस के एक कर्मचारी की ओर से 9 हजार रुपए मांगने पर भी नगर निगम के सिस्टम की पोल खुलने से हड़कंप मचा हुआ है।

कांजी हाउस की दुर्दशा का मामला सार्वजनिक होने से मेयर सुनील उनियाल गामा पर विपक्ष ने कड़े प्रहार किए हैं। गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष के पत्र ने भी नगर निगम को कठघरे में खड़ा कर दिया है।

नगर आयुक्त,

नगर निगम, देहरादून।

विषय-नगर निगम, देहरादून के कांजी हाउस में गायों की अकस्मात मृत्यु एवं उनकी दयनीय स्थिति के सम्बन्ध में ।

सोशल मीडिया पर देहरादून के कांजी हाउस में गायों की देखभाल ठीक प्रकार से न होने की गम्भीर शिकायत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कांग्रेस की महिला नेत्री द्वारा यह कहा जा रहा है कि नगर निगम की टीम द्वारा एक गरीब महिला की गाय पकड़कर कांजी हाउस में डाल दिया गया था तथा जब इस महिला द्वारा अपनी गाय वापस करने के लिए उनसे अनुरोध किया गया तो कांजी हाउस के कर्मचारियों द्वारा दो-तीन दिन इस गाय को चारा दाना खिलाने की एवज में 9000 रूपये मांग की गई, किन्तु महिला उक्त धनराशि देने में सक्षम नहीं थी। जिस पर कांग्रेस की उक्त महिला नेत्री द्वारा स्वयं कांजी हाउस जाकर वहां पर तैनात डा० तिवारी से सम्पर्क करने की बात कही गई तथा कांजी हाउस में गायों को अत्यन्त दयनीय स्थिति में देखा गया, जिनमें आधा दर्जन से ज्यादा गाये तो मरी पड़ी थी तथा उन पर मक्ख्यिां भिनभिना रही थी तथा चार-पांच गायें गम्भीर रूप से घायल अवस्था में थी, जिनके जख्मों से खून बह रहा था, जब उनके द्वारा कांजी हाउस के प्रभारी डा० तिवारी से जानकारी ली गई तो उन्होंने एडवांस दवाई व इंजेक्शन न होने की बात कही।

अतः आपसे अपेक्षा है कि नगर निगम, देहरादून द्वारा केदारपुरम में संचालित कांजी हाउस के सम्बन्ध में की गई उक्त शिकायत की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल कांजी हाउस का स्वयं निरीक्षण कर उसमें परिलक्षित अव्यवस्थाओं को तत्काल ठीक करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कांजी हाउस में शरण पाये गौवंश की उचित देखभाल, उनके लिए पर्याप्त बारे-दाने एवं घायल / बीमार गौवंश के ठीक ढंग से उपचार करने हेतु दवाई वैक्सीन आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करें तथा विस्तृत अनुपालन आख्या तीन दिवस के भीतर आयोग को भी उपलब्ध करायें।

  1. (पं० राजेन्द्र अणवाल)

Pls clik-देखें वीडियो, गायों की दुर्दशा

धर्म और गाय के नाम पर वोट मांगने वालों की हकीकत सामने आयी -कांग्रेस

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *