ग्रामीण सीलिंग की सैकड़ों बीघा जमीन का भू माफिया कर रहे सौदा

ट्रांसफर आदेश के अगले दिन एडीएम बरनवाल कर गए कार्रवाई के आदेश

एडवोकेट विकेश सिंह के शिकायती पत्र के बाद जाते जाते एडीएम ने उठाया कदम

देहरादून में ग्रामीण सीलिंग की लगभग 350 बीघा जमीन पर भू-माफिया का कब्जा

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। भू माफिया द्वारा खसरा नंबर बदलकर ग्रामीण क्षेत्र की 350 बीघा सीलिंग जमीन को बेचने की सूचना पर एडीएम शिव बरनवाल ने शुक्रवार को ट्रांसफर होने के अगले दिन शनिवार को एसडीएम सदर को नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दे गए।

गौरतलब है कि 4 अगस्त को कार्मिक सचिव शैलेश बगौली ने बरनवाल को राजस्व परिषद में सम्बद्ध करने के आदेश किये थे।

एडवोकेट विकेश सिंह नेगी के 31 जुलाई को डीएम को लिखे शिकायती पत्र पर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।

एडीएम शिव बरनवाल ने अपनी कार्रवाई में लिखा है कि भूमि पर उ०प्र०अधि०जो०सी० आरोपण 1960 की धारा 6 ( 1 ) घ 6(2), के उल्लंघन के संदर्भ में उपरोक्त पत्र की छायाप्रति इस आशय के साथ प्रेषित की जा रही है कि पत्र में वर्णित पुराने व नये खसरा नम्बरो के सम्बन्ध में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुये अपनी सुस्पष्ट आख्या अद्योहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ताकि प्रकारण में यथोचित कार्यवाही की जा सके।

गौरतलब है कि हाल ही में अपर जिला मजिस्ट्रेट देहरादून डॉ शिव कुमार बरनवाल ने बड़ा फैसला देते हुए सीलिंग की लगभग 3 हजार वीघा जमीन की खरीद फरोख्त पर रोक लगा दी है। राज्य के जाने-माने एडवोकेट विकेश सिंह नेगी के प्रार्थना पत्र पर यह कार्रवाई की गई थी।

शिकायती पत्र में कहा गया है कि ग्रामीण सीलिंग की यह जमीन ग्राम नकरौन्दा, बालावाला, रायपुर, नत्थुवाला, बद्रीपुर, नत्थनपुर, अजबपुर खुर्द, तहसील सदर देहरादून में है। ग्रामीण सीलिंग से सम्बन्धित भूमि के पुराने खसरा नम्बर / रकवा एवं उनके वर्तमान में नये खसरा नम्बरों की जाँच कर आख्या देते हुए जो की टी-स्टेट की भूमि को छोडकर ग्रामीण सीलिंग की वर्तमान भूमि में भू- माफिया के द्वारा कय-विक्रय की जा रही है।

एडवोकेट विकेश सिंह नेगी के अनुसार जिला देहरादून में विभिन्न ग्रामों में ग्रामीण सीलिंग की अतिरिक्त भूमि घोषित की गई थी जिसको कि वर्तमान में भू-माफिया किस्म के लोगों द्वारा क्रय-विक्रय किया जा रहा है। उन्होंने कहा न्यायालय द्वारा जो भूमि अतिरिक्त ग्रामीण सीलिंग में घोषित की गई थी वह पुराने खसरा नम्बर से घोषित की गई थी ।

जबकि वर्तमान में पुराने खसरा नम्बरों के नये खसरा नम्बर बन गये हैं जिस कारण से नये खसरा नम्बर का अनुचित लाभ उठाते हुए कुछ भूमाफिया किस्म के लोग राज्य सरकार में निहित भूमि को विक्रय कर रहे हैं। जबकि वर्तमान में उक्त भूमि राज्य सरकार की भूमि है और अगर उसको अन्य लोगों को विक्रय कर दिया जाता है तो वादों की बहुलता हो जायेगी तथा राज्य सरकार को अपार हानि होगी।

एडवोकेट विकेश सिंह नेगी ने कहा न्यायहित में आवश्यक है कि अतिरिक्त सीलिंग भूमि के नये खसरा नम्बरों को हलका लेखपाल द्वारा चिह्नित कर राज्य सरकार की अतिरिक्त भूमि में घोषित की गई है। लिहाजा भूमि को क्रय विक्रय करने पर रोक लगाई जाए।

ग्राम नकरौन्दा

पुराना खसरा नम्बर / रकबा 715 मि0 / 0.46 एकड़, 716 / 1.36 एकड़, 717 / 1.27 एकड़, 584/2/0.12 एकड़ 587/ 0.54 एकड़, 588/0.52 एकड़, 612/1/0.23 एकड़, 613/ 1.09 एकड़, 710/0.22 एकड़ 711/ 0.89 एकड़, 712/0.51 एकड़, 615/1/1.49 एकड़, 713 / 2.38 एकड़, 714/0.80 एकड़, 718/0.82 एकड़,

614/0.83 एकड़, 718/0.82 एकड़, 614/0.83 एकड़, 615/2/0.05 एकड़, 708/0.66 एकड़, 709/0.65 एकड़,

618/0.91 एकड़, कुल रकबा 17-45.. एकड़

बालावाला

598/ 1.44 एकड़, 599मि0 / 0.65 एकड़, 601/1.16 एकड़, 602/1/1.88 एकड़, 1146/3/6.53 एकड़ 544 मि0 / 6.11 एकड़, कुल रकबा 17-77 एकड़

रायपुर

377/0.83 एकड़, 1145/0.51 एकड़, 401/1/0.43 एकड़, 402 / 0.240 एकड़, 416/0.23 एकड़ 2573/0.75 एकड़ कुल रकबा 2.99 एकड़

नथुवावाला

222 / 1.34 एकड़, 243/0.15 एकड़, 240 / 0.34 एकड़, 730/0.04 एकड़, 266/ 0.42 एकड़, 729 / 1.99 एकड़, 269/0.33 एकड़, 190/0.84 एकड़, 728/0.02 एकड़, 729 / 0.02 एकड़, 730/0.04 एकड़, 376/ 1.04 एकड़, 377/0.05 एकड़, 557/1/0.13 एकड़, 557/2/0.13 एकड़ कुल रकबा 6.88 एकड़

बद्रीपुर

195/0.65 एकड़, 209मि0 / 0.40 एकड़, 219 / 1.51 एकड़, 206 / 2.48 एकड़, कुल रकबा 5.04 एकड़

नत्थनपुर

425/517/2/1/4.09 एकड़,

अजबपुर खुर्द

1/0.46 एकड़, 2/0.36 एकड़, 3/0.46 एकड़, 4/1.15 एकड़, 5/0.85 एकड़, 6/1.55 एकड़, 7/0.85 एकड़, 8/0.65 एकड़, 9/0.77 एकड़, 10/0.79 एकड़, 11/0.73 एकड़, 12/2.27 एकड़, 13/0.86 एकड़, 14/0.33 एकड़, 17/3.30 एकड़, 19/0.78 एकड़, 20/0.05 एकड़, 21/0.40 एकड़, 22/0.86 एकड़, 24/0.32 एकड़, 25 / 0.60 एकड़, 26/0.70 एकड़, 28/0.07 एकड़, 29/0.45 एकड़,

30/0.58 एकड़, 31/0.51 एकड़, 32/0.73 एकड़, 33/0.51 एकड़, 34/0.26 एकड़, 35/0.14 एकड़, 36/ 0.61 एकड़, 38/0.28 एकड़, 23/0.40 एकड़, 37/ 28.49 एकड़, 42/7.92 एकड़, 41/0.55 एकड़, 38/0.17 एकड़, 42/1.67 एकड़, कुल रकबा 62.40 एकड़

उप जिलाधिकारी, सदर, देहरादून ।
विषय:- ग्रामीण सीलिंग की अतिरिक्त भूमि के कब्जे के सम्बन्ध में ।
उपरोक्त विषयक श्री विकेश सिंह नेगी एडवोकेट चैम्बर न0 1ए, निकट शहीद स्मारक सिविल कोर्ट कम्पाउड, देहरादून द्वारा प्रस्तुत शिकायती पत्र दिनांक 31.07.2023 का सन्दर्भ ग्रहण करें। जिसके द्वारा अवगत कराया गया है कि ग्राम नकरौन्दा, बालावाला, रायपुर, नत्थुवाला, बद्रीपुर, नत्थनपुर, अजबपुर खुर्द, तहसील सदर देहरादून, की ग्रामीण सीलिंग से सम्बन्धित भूमि के पुराने खसरा नम्बर / रकवा एवं उनके वर्तमान में नये खसरा नम्बरों की जॉच कर आख्या देते हुए जो की टी-स्टेट की भूमि को छोडकर ग्रामीण सीलिंग की वर्तमान भूमि में भू-माफीयों के द्वारा कय-विक्रय की जा रही है।
अतः उक्त भूमि पर उ०प्र०अधि०जो०सी० आरोपण 1960 की धारा 6 (1) घ 6(2), के उलघंन के परिपेक्ष में उपरोक्त पत्र की छायाप्रति इस आशय के साथ प्रेषित की जा रही है कि पत्र में वर्णित पुराने व नये खसरा नम्बरो के सम्बन्ध में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुये अपनी सुस्पष्ट आख्या अद्योहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ताकि प्रकरण में यथोचित कार्यवाही की जा सके।
संलग्न – यथोपरि ।
(डॉ० शिव कुमार बरनवाल), अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्र0)
देहरादून ।
सेवा में,
2.
3.
FIL
श्रीमान जिलाधिकारी – देहराइन
प्रार्थना पत्र ग्रागीण सीलिंग की अतिरिक्त भूमि के कब्जे के संबंध में
दिनांक…
जिलाधिकारी देहरादून
महोदय,
प्रार्थी निम्नलिखित निवेदन करता है-
1.
यह कि जिला देहरादून में विभिन्न ग्रामों में ग्रामीण सीलिंग की अतिरिक्त भूमि घोषित की गई थी जिसको कि वर्तमान में भू-माफिया किस्म के लोगों द्वारा क्रय-विक्रय किया जा रहा है।
यह कि न्यायालय द्वारा जो भूमि अतिरिक्त ग्रामीण सीलिंग में घोषित की गई थी वह पुराने खसरा नम्बर से घोषित की गई थी जबकि वर्तमान में पुराने खसरा नम्बरों के नये खसरा नम्बर बन गये हैं जिस कारण से नये खसरा नम्बर का अनुचित लाभ उठाते हुए कुछ भूमाफिया किस्म के लोग राज्य सरकार में निहित भूमि को विक्रय कर रहे हैं। जबकि वर्तमान में उक्त भूमि राज्य सरकार की भूमि है और अगर उसको अन्य लोगों को विक्रय कर दिया जाता है तो वादों की बहुलता हो जायेगी तथा राज्य सरकार को अपार हानि होगी।
यह कि न्यायहित में आवश्यक है कि निम्नलिखित अतिरिक्त सीलिंग भूमि के नये खसरा नम्बरों को हलका लेखपाल द्वारा चिह्नित कर राज्य सरकार की अतिरिक्त भूमि में घोषित की गई है तथा उक्त भूमि को क्रय विक्रय करने पर रोक लगाई जाए।
ग्राम नकरौन्दा
पुराना खसरा नम्बर / रकबा
715 मि0 / 0.46 एकड़, 716/ 1.36 एकड़, 717/1.27 एकड़, 584/2/0.12 एकड़, 587/0.54 एकड़, 588/0.52 एकड़, 612/1/0.23 एकड़, 613/1.09 एकड़, 710/0.22 एकड़, 711/0.89 एकड़, 712/0.51 एकड़, 615/1/1.49 एकड़, 713 / 2.38 एकड़, 714/0.80 एकड़, 718/0.82 एकड़,
614/0.83 एकड़, 718/0.82 एकड़, 614/0.83 एकड़, 615/2/0.05 एकड़, 708/0.66 एकड़, 709/0.65 एकड़, 618/0.91 एकड़,
कुल रकबा 17-45 एकड़
बालावाला
598/1.44 एकड़, 599मि0 / 0.65 एकड़, 601/1.16 एकड़, 602/1/1.88 एकड़, 1146/3/6.53 एकड़, 544मि0 / 6.11 एकड़,
कुल रकबा 17-77 एकड़
रायपुर
377/0.83 एकड़, 1145/0.51 एकड़, 401/1/0.43 एकड़, 402/0.240 एकड़, 416/0.23 एकड़, 2573/0.75 एकड़ कुल रकबा ____2.99. एकड़
नथुवावाला
222/1.34 एकड़, 243/0.15 एकड़, 240/0.34 एकड़, 730/0.04 एकड़, 266/ 0.42 एकड़, 729 / 1.99 एकड़, 269/0.33 एकड़, 190/0.84 एकड़, 728/0.02 एकड़, 729/0.02 एकड़, 730/0.04 एकड़, 376/1.04 एकड़, 377/0.05 एकड़, 557/1/0.13 एकड़, 557/2/0.13 एकड़ कुल रकबा …6.88 एकड़
बद्रीपुर
195/0.65 एकड़, 209मि0 / 0.40 एकड़,
219/1.51 एकड़, 206 / 2.48 एकड़, कुल रकबा 5.04 एकड़
नत्थनपुर
425/517/2/1/4.09 एकड़,
अजबपुर खुर्द
1/0.46 एकड़, 2/0.36 एकड़, 3/0.46 एकड़, 4/1.15 एकड़, 5/0.85 एकड़, 6/1.55 एकड़,
7/0.85 एकड़, 8/0.65 एकड़, 9/0.77 एकड़,
10/0.79 एकड़, 11/0.73 एकड़, 12/2.27 एकड़, 13/0.86 एकड़, 14/0.33 एकड़, 17/3.30 एकड़, 19/0.78 एकड़, 20/0.05 एकड़, 21/0.40 एकड़, 22/0.86 एकड़, 24/0.32 एकड़, 25/0.60 एकड़, 26/0.70 एकड़, 28/0.07 एकड़, 29/0.45 एकड़,
30/0.58 एकड़, 31/0.51 एकड़, 32/0.73 एकड़,
33/0.51 एकड़, 34/0.26 एकड़, 35/0.14 एकड़, 36/ 0.61 एकड़, 38/0.28 एकड़, 23/0.40 एकड़, 37 / 28.49 एकड़, 42/7.92 एकड़, 41/0.55 एकड़, 38/0.17 एकड़, 42/1.67 एकड़,
कुल रकबा 62.40 एकड़
अतः महोदय से प्रार्थना है कि उक्त ग्रामों के उक्त वर्णित पुराने खसरा नम्बरों के नये खसरा नम्बरों का उल्लेख करते हुए भूमि को राज्य सरकार में निहित करने के आदेश पारित करते हुए उपरोक्त ग्रामों में भूमि के क्रय-विक्रय पर रोक लगाई जाए।
दिनांक : 31-7-2023
प्रार्थी
विकेश सिंह नेगी एडवोकेट चैम्बर नं. 1ए, निकट शहीद स्मारक सिविल कोर्ट कम्पाउण्ड, देहरादून मोबाइल : 9758222922

Pls clik-जमीनों के “खेल” में निपट गए एडीएम

दून के एडीएम बरनवाल राजस्व परिषद से सम्बद्ध, देखें शासन का आदेश

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *