ग्राफिक एरा की प्रांजलि को गूगल में 53.82 लाख का पैकेज

अविकल उत्तराखंड/देहरादून। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की बीटेक कम्प्यूटर साईंस की छात्रा प्रांजलि सक्सेना का दुनिया की मशहूर कम्पनी गूगल में प्लेसमेंट हो गया। गूगल ने प्रांजलि को 53.82 लाख रुपये का पैकेज दिया है। प्रांजलि सक्सेना बीटेक के 2023 बैच की छात्रा है। खुर्जा (बुलंदशहर) निवासी प्रांजलि के पिता व्यापारी हैं। गूगल से पहले प्रांजलि का इंफोसिस में प्लेसमेंट हो गया था। कई दौर की लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बाद गूगल ने प्रांजलि सक्सेना को ये शानदार पैकेज दिया है। गूगल से नियुक्ति का ऑफर पाकर वह ज्वाइनिंग करने पुणे रवाना हो गई हैं।

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी से बेहतरीन प्लेसमेंट का सिलसिला अभी जारी है। अकेली ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी से इस सत्र में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एडोबी, अमेजॉन, एचएसबीसी, फ्लिपकार्ट, बीएनवाई मैलन, गोल्डमैन सैश, एयरबस, अशोका लिलैंड समेत देश और दुनिया की प्रसिद्ध कम्पनियों 2100 से अधिक छात्र-छात्राओं के प्लेसमेंट हो चुके हैं।

ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला ने प्लेसमेंट के शानदार कीर्तिमान पर बधाई देते हुए कहा कि जिस दौर में तमाम बड़ी कम्पनियां स्टाफ में कमी कर रही हैं, ऐसे समय में भी ग्राफिक एरा के छात्र-छात्राएं दुनिया की श्रेष्ठ कम्पनियों में ऊंचे पैकेज पर प्लेसमेंट पा रहे हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि ग्राफिक एरा में छात्र-छात्राओं को कारपोरेट सेक्टर की भविष्य की जरूरतों के हिसाब से इस तरह तैयार किया जाता है कि हर तरह के दौर में उन्हें अवसर मिलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *