उत्तरांचल प्रेस क्लब पदाधिकारियों ने सीएम को सौंपा मांग पत्र
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब ने सीएम धामी से लच्छीवाला टोल प्लाजा में पत्रकारों का टोल टैक्स माफ करने को कहा है। प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय राणा व महामंत्री विकास गुसाईं ने गुरुवार को सीएम को मांगों के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में क्लब भवन निर्माण,राज्य आंदोलनकारी पत्रकारों को आजीवन स्थायी मान्यता व यू हेल्थ कार्ड की व्यवस्था की भी बात कही गयी। इस दौरान मंगेश व राजेश बड़थ्वाल भी मौजूद रहे।
उत्तरांचल प्रेस क्लब ने सीएम को सौंपा ज्ञापन
महोदय, उत्तरांचल प्रेस क्लब को आपके द्वारा हर सम्भव सहयोग मिलता रहा है। इसके लिए उत्तरांचल प्रेस क्लब आपका हार्दिक आभार व्यक्त करता है।
महोदय, जैसा कि विदित ही है कि उत्तरांचल प्रेस क्लब पत्रकारों की सबसे बड़ी संस्था है। इसी क्रम में अवगत कराना है कि उत्तरांचल प्रेस क्लब ने आपसे पूर्व में भी निवेदन किया था कि उत्तरांचल प्रेस क्लब भवन निर्माण में तेजी लाने, उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आंदोलन के दौरान प्रदेश में सक्रिय पत्रकारों और उनके परिवारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही पत्रकारों को यू हेल्थ कार्ड की व्यवस्था के लिए सकारात्मक और प्रभावी कार्यवाही करने यू का आपसे पूर्व में भी अनुरोध कर चुका है।
- सर्वप्रथम प्रेस क्लब का निवेदन है कि क्लब भवन निर्माण, अतिथि गृह व पुस्तकालय निर्माण कार्य में अब तक कोई प्रगति नहीं हुई है। आपसे अनुरोध है कि भवन निर्माण में तेजी लाने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया जाए।
- उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान सक्रिय रहे राज्य के सभी पत्रकारों को आजीवन स्थायी मान्यता दी जाए।
- यह कि राज्य कर्मियों की भांति राज्य पत्रकारों के लिए भी यू हेल्थ कार्ड की व्यवस्था हो ।
- 04. महोदय, आपसे अनुरोध है कि लच्छीवाला टोल प्लाजा में पत्रकारों का टोल टैक्स माफ किया जाए। पत्रकारों को कवरेज हेतु डोईवाला, ऋषिकेश व हरिद्वार अप डाउन करना पड़ता
है ।
उत्तरांचल प्रेस क्लब की संपूर्ण कार्यकारिणी और सदस्यों को पूर्ण विश्वास है कि आप इन सभी बिंदुओं पर हम सभी को आश्वस्त करते हुए प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। सादर अभिवादन के साथ–
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245