अविकल उत्तराखंड/देहरादून। बारिश के चलते प्रदेश में कई हिस्सों में भारी नुकसान की तस्वीरें सामने आई है। सहारनपुर रोड मोहंड के पास सड़क धंसने से यातायत बाधित हो गया है। यहां एक जगह निर्माणाधीन पुल की दीवार भी गिर गई। दिल्ली देहरादून हाईवे हुआ बंद। जिससे यहां वाहनों की लगी लंबी कतार लग गई। भारी वाहनों को मोहंड व आशारोड़ी चेक पोस्ट पर रोका।

