समन्वय समिति के साथ हुई वार्ता के बिंदुओं पर फैसला नहीं होने पर रोष

कर्मचारी संगठन सितम्बर में तय करेंगे आंदोलन की रणनीति

अविकल उत्तराखंड/ देहरादून। कर्मचारी-अधिकारी समन्वय समिति ने जनपद संयोजकों के साथ वर्चुअल बैठक में सितम्बर माह में आंदोलन की रूप रेखा तय करने का निर्णय लिया।

वर्चुअल बैठक में वक्ताओं ने कहा कि शासन द्वारा अभी तक समन्वय समिति के साथ की गई वार्ता पर कोई भी सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया है। इससे कर्मचारी संघों में रोष है। बैठक में कई निर्णय लिए गए।

1- जनपद स्तर पर संयोजक मण्डल का विस्तार किया जाएगा जिसमे प्रत्येक परिसंघ का प्रतिनिधित्व होगा।

2- प्रांतीय संयोजक मंडल से जनपद प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे जो जनपदों मे संयोजक मंडलों के साथ बैठक आयोजित कर समन्वय समिति को मजबूत करेंगे और आंदोलन को मजबूत बनाएंगे ।

3- मंडलीय संयोजक मण्डल का गठन किया जाएगा।

4- प्रत्येक घटक संघ अपने प्रांतीय पदाधिकारियों की बैठक आयोजित कर समिति को मजबूती प्रदान करने का कार्य करेगी ।

5- प्रान्त स्तर पर सितंबर के प्रथम सप्ताह बैठक आयोजित कर आंदोलन को अंतिम दे रूप दिया जाएगा।

बैठक में अरुण पांडे प्रांतीय अध्यक्ष, शक्ति प्रसाद भट्ट, प्रांतीय महामंत्री- राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, एस0 एस 0 चौहान, प्रांतीय अध्यक्ष, मुकेश रतूडी, प्रांतीय महामंत्री, डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ, पूर्णानन्द नौटियाल, प्रांतीय अध्यक्ष, मुकेश बहुगुणा, प्रांतीय महामंत्री-मिनीस्टीरियल फेडरेशन, पंचम सिंह बिष्ट, संरक्षक, अशोक राज उनियाल, प्रांतीय महामंत्री, संजय भास्कर, मंडलीय सचिव – पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन, संजय नेगी, सोहन सिंह रावत, अनिल चौधरी, सीताराम पोखरियाल, मंडलीय अध्यक्ष, मिनीस्टीरियल फेडरेशन, दीपचन्द्र बुढ़लाकोटी, चौधरी ओमवीर सिंह,  शांतनु शर्मा, गोपाल सिंह राणा, जीवन ओली, पुष्कर सिंह भैंसोंडा, विजेन्द्र लुंठि, नारायण सिंह, पान सिंह राणा, प्रताप सिंह राणा, रवींद्र कुमार, जोशी, रेवती नंदन डँगवाल आदि उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता पूर्णानन्द नौटियाल एवं संचालन मुकेश बहुगुणा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *