राहत व बचाव कार्य जारी
अविकल उत्तराखंड
चम्बा। टैक्सी स्टैंड के ऊपर भारी भूस्खलन आने से मलबे में दबे ग्राम जसपुर कंडीसौड़ निवासी पूनम खंडूरी पत्नी सुमन सिंह उम्र लगभग 30, एक बच्चा पुत्र सुमन सिंह उम्र लगभग 4 माह तथा सरस्वती देवी बहन सुमन सिंह उम्र 32 की डेड बॉडी को निकालकर पंचनामे के लिए जिला अस्पताल बोराडी ले जाया गया है।
देर शाम एक अन्य व्यक्ति का शव बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। कुल चार शव बरामद कर लिए गए है।
मृतक का नाम – प्रकाश उम्र लगभग 32 वर्ष
कोटि कॉलोनी से HC राकेश रावत के हमराह SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है।

