कार से स्कूटी टच होने पर, किए थे चार फायर
कब्जे से अवैध असलहा व स्कूटी बरामद
अविकल उत्तराखंड
मंगलौर। स्थानीय पुलिस ने कार-स्कूटी की टक्कर के बाद फायर करने वाले को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के मुताबिक भगवानपुर चंदनपुर निवासी युवक गुलनाद की गाड़ी (कार) बिझौली तिराहे के पास स्कूटी से जा रहे अंजू से हल्की टच हो गई। आग बबूला होते हुए अंजू ने थोड़ा आगे जाकर कार के आगे अपनी स्कूटी लगाई। और कार चालक से स्कूटी टच होने पर बहस की। दोनों में गाली गलौज भी हुई।
स्कूटी चालक अंजू द्वारा कार ड्राइवर गुलनाद पर जान से मारने की नीयत से चार फायर किये । दाहिने कंधे, दाहिने कंधे का जॉइंट, दाहिने कोहनी एवं बाईं बाजू (सामने) लगे। गोली लगने से घायल गुलनाद को प्राथमिक चिकित्सा उपरांत हायर सेंटर रेफर किया गया। घायल के भाई शहरीयान की शिकायत पर कोतवाली मंगलौर पर धारा 341, 307 भा.द.वि. में मुकदमा दर्ज किया गया था।
देर रात फायर होने की सनसनीखेज सूचना पर गठित की गई पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास तथा आने जाने वाले रास्तों के सैंकड़ों सीसीटीवी कैमरा/फुटेज खंगाले। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सनसनीखेज घटना करने वाले वांछित अभियुक्त अंजू को घटना मे प्रयुक्त देशी पिस्टल, 3 खोखा व स्कूटी के साथ दबोच लिया।
सड़क पर चलते समय गाड़ी हल्की टच हो जाना आम बात है लेकिन इसपर सरेआम 4 फायर झौंकना बिल्कुल ही गलत, ऐसी घटनाओं का समाज पर गहरा प्रभाव पड़ता है, कड़ी से कड़ी सजा दिलाएंगे – एसएसपी अजय सिंह
दबोचा गया अभियुक्त
अंजु पुत्र करण सिह उर्फ करणा निवासी भगवानपुर चन्दपुर कोतवाली मंगलौर
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
1- मु.अ.सं.-542/19 धारा 392 भा.द.वि. थाना चिलकाना सहारनपुर
2- मु.अ.सं.-548/19 धारा 307, 34 भा.द.वि. थाना चिलकाना सहारनपुर
3- मु.अ.सं.-552/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चिलकाना सहारनपुर
बरामद माल-
1- 32 बोर देशी पिस्टल – 01, तीन खोखा कारतूस
2- घटना मे प्रयुक्त स्कूटी -01
पुलिस टीम-
1- SHO महेश जोशी
2- SSI प्रमोद कुमार
3- HC रियाज
4- C राजेश देवरानी
5- C अर्जुन
6- C रविंद्र खत्री- CIUरुड़की
7- C नितिन- CIU रुड़की
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245