श्याम सहारा कनिका फाउंडेशन ने बनाया धर्मार्थ हॉस्पिटल
अविकल उत्तराखंड
मोहाली। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने शुक्रवार को जीरकपुर, मोहाली में श्याम सहारा कनिका फाउंडेशन के नवनिर्मित धर्मार्थ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ किया। उन्होंने श्याम सहारा कनिका फाउंडेशन को इस नेक कार्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी और इसमें महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए संजय सिंगला, अमित जिंदल के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि निःस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा में समर्पित होकर ‘नर सेवा, नारायण सेवा’ के मूल मंत्र पर चलते हुए सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की स्थापना की गयी है। उन्होंने कहा कि जब लोग स्वस्थ रहेंगे तो, समाज स्वस्थ रहेगा, जब समाज स्वस्थ रहेगा तो, देश स्वस्थ रहेगा, और जब हमारा देश स्वस्थ रहेगा तो, हमारा राष्ट्र मजबूत बनेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि यह हॉस्पिटल जरूरतमंद लोगों के उपचार में मददगार साबित होगा।
राज्यपाल ने कहा कि बहुत से लोग अनेक बीमारियों, असाध्य रोगों से पीड़ित हैं, कई जरूरतमंद लोगों को रोग स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स का समय पर अपॉइंटमेंट भी नहीं मिल पाता, कई बार फीस भी देने के अभाव में इलाज से वंचित रहना पड़ जाता है, ऐसे में रियायती दरों में ईलाज करने वाले हॉस्पिटल की स्थापना सराहनीय है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह हॉस्पिटल जरूरतमंद लोगों के उपचार में मददगार साबित होगा। उन्होंने कनिका फाउंडेशन अन्य सामाजिक और धार्मिक कार्यों जैसे फूड बैंक, धर्मशालाएँ, हॉस्पिटल्स के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद नरेश बंसल ने कहा जहां हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के माध्यम से करोड़ों रोगियों का उपचार कर रहे हैं, वहीं संजय सिंगला जैसे समर्पित समाजसेवी मात्र ग्यारह रूपये में उपचार कराने का कार्य कर राष्ट्र को गति प्रदान कर रहे हैं। विशिष्ट अतिथि और मुख्य वक्ता के रूप में पधारे रोशनलाल अग्रवाल ने श्री श्याम सहारा कनिका फाउंडेशन द्वारा संचालित अस्पताल की पृष्ठभूमि से अवगत करवाते हुए कहा कि इस फाउंडेशन में संजय सिंगला सहित सभी कर्मवीर श्री श्याम सहारा यानि खाटू श्याम जी के उपासक हैं जो स्वस्थ समाज के निर्माण हेतु तन मन धन से पूर्णतया समर्पित है। रोशनलाल अग्रवाल ने बताया कि इसी पुनीत भाव से श्याम सहारा कनिका फाउंडेशन द्वारा संचालित धर्मार्थ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल खोलने का निर्णय लिया गया। इसमें मात्र ग्यारह रूपये में ओ.पी.डी. होगी, ग्यारह रूपये में उसकी दवाई दी जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रारंभ में आंखों के 101 ऑपरेशन फ्री किए जायेंगे। इस अवसर पर प्रथम महिला श्रीमती गुरमीत कौर सहित अनेक लोग उपस्थित थे
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245