अविकल उत्तराखंड
नई टिहरी। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीएससी प्रथम सेमेस्टर विज्ञान संकाय के नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं हेतु एकदिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम (इंडक्शन प्रोग्राम) का आयोजन किया गया, जिसमें विज्ञान संकाय के रसायन विज्ञान भौतिक विज्ञान जंतु विज्ञान वनस्पति विज्ञान मानव विज्ञान रक्षा अध्ययन भू विज्ञान एवं सांख्यिकी एवं गणित विषय के विषय विशेषज्ञों द्वारा अपने-अपने विषय से संबंधित पाठ्यक्रम एवं पाठ्यक्रम आधारित रोजगार पर प्रकाश डाला गया।एकदिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की सम्मानित प्राचार्य महोदय प्रोफेसर पुष्पा नेगी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर डी० पी ०एस० भंडारी विभागाध्यक्ष सैन्य विज्ञान विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ डीएस ताेपवाल, डॉ० हर्ष नेगी, डॉ०ए० एम० पैन्यूली, डॉ विजय प्रकाश सेमवाल, डॉ बीडीएस नेगी, प्रोफेसर आर के त्यागी, डॉ संदीप बहुगुणा, डॉ पुष्पा पवार, डॉ आशा डोभाल, डाँ पद्मा वशिष्ठ, डॉ गुरुपद गुसांई, डॉ० पी०सी०पैन्यूली, डॉ भारती जायसवाल, डॉ रजनी गुसांई, डॉ कमलेश चंद्र पांडेय सहित कई छात्र-छात्राओं मे साक्षी राणा शुभम, रंजना,महिमा, दीपिका रावत, अर्जुन, सचिन,आदित्य, कनक नेगी, आशीष सिरसवाल, साधना, प्राची,स्नेहा,दिव्यांशी,शालिनी, तनीषा बिष्ट, नीलू एवम तुलसी आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245