अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में विश्व प्रसिद्ध छाया चित्रकार डा. कमल शर्मा की मशहूर तस्वीरों ’आई वास देयर’ की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के ओपन आॅडिटोरियम में आयोजित इस प्रदर्शनी में डा. कमल शर्मा ने बताया कि यह उनके जीवन की सबसे चर्चित तस्वीरें हैं। वह 9/11 के हमले में मौजूद एक मात्र फोटोग्राफर थे। उन्होंने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य युवाओं को आंतकवाद के बारे में आगाह करना है क्योंकि दुनिया प्रेम से चलती है नफरत से नहीं।
उन्होंने अपनी खींची हुई 9/11 की तस्वीरों पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही फोटोग्राफी की बारिकियों को समझाया। इस प्रदर्शनी का आयोजन ग्राफिक एरा के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने किया था। इसमें कुलपति प्रो. संजय जसोला और एचओडी डा. ताहा सिद्धीकी शामिल रहे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245