चरण पादुका मार्ग पर दो नाबालिग रास्ता भटके, एसडीआरएफ ने तलाशा

बिहार निवासी दोनों बालक कोहरे की वजह से नीलकंठ ट्रेक पर भटक गए

अविकल उत्तराखंड 

चमोली। चरण पादुका मार्ग पररास्ता भटके दो नाबालिग को एसडीआरएफ टीम ने सकुशल तलाश लिया। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को श्रीमती नीतू देवी पत्नी चंदन कुमार निवासी ग्राम नेर थाना मखदुमपुर जिला जहानाबाद बिहार का पुत्र जिगर कुमार उम्र 11 वर्ष व उनकी बहिन अंजली देवी, गोलू कुमार उम्र 17 वर्ष जो चरण पादुका इलाके में भटक गए। और जिनके नंबर पर संपर्क नहीं हो पा रहा है। यह सूचना मिलते ही SDRF टीम एडिशनल उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल को रवाना हुई।

SDRF टीम ने तत्काल चरण पादुका से आगे नीलकंठ ट्रेक में करीब 4 किलोमीटर आगे ऋषि गंगा नदी के दाहिनी तरफ से दोनों नाबालिगों को सकुशल बरामद किया। पता चला कि चरण पादुका से करीब 4 किलोमीटर आगे कोहरा होने के कारण दोनों नाबालिग रास्ता भटक गये। और ट्रेक में आगे न जाकर दाहिनी तरफ चले गए । जिससे रास्ते का सही पता नहीं चल पाया। नेटवर्क ना होने के कारण हमारा किसी से भी कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था।

बरामद बालकों का विवरण :-

(1) जिगर कुमार पुत्र चंदन कुमार निवासी ग्राम नेर थाना मखदुमपुर जिला जहानाबाद बिहार उम्र 11 वर्ष
(2) गोलू कुमार पुत्र सुचित पांडे निवासी विराजबीघा तहसील आम्बा जिला औरंगाबाद बिहार उम्र 17 वर्ष

SDRF टीम का विवरण :-

1. उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह नेगी SDRF
2. कानि0 हरपाल सिंह SDRF
3. कानि0 प्रमोद मतपाल SDRF
4. पैरामेडिक्स राहुल भंडारी SDRF
5. पैरामेडिक्स विक्रम सिंह SDRF

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *