भर्ती घोटाले में कई सफेदपोश के नाम भी उछले,जमीनों में करोड़ों के निवेश की भी रही चर्चा
मास्टरमाइंड हाकम सिंह, चंदन मनराल समेत कुछ अन्य को मिल चुकी है जमानत
Uksssc के पूर्व अध्यक्ष आरबीएस रावत व मनोहर कन्याल की जमानत पर सोमवार को होगी सुनवाई
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। उत्तराखण्ड के बहुचर्चित भर्ती घोटाले
व पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ ने आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। हाकम सिंह समेत कुल 24अभियुक्तों के खिलाफ कोर्ट में गैंगेस्टर के तहत चार्जशीट दाखिल की गई।
अगली सुनवाई 15 सितंबर को होगी। लेकिन एसटीएफ के सामने अभी भी कई सवाल खड़े हैं।
एसटीएफ ने बीते 4 सितम्बर 2022 को रायपुर थाने में पेपर लीक के आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज करवाया था।
उधर, भर्ती घोटाले के एक आरोपी चंदन मनराल को एक साल बाद हाईकोर्ट से जमानत मिल गयी। जबकि पूर्व वन प्रमुख आरबीएस रावत,मनोहर कन्याल समेत दो अन्य की जमानत पर सोमवार को सुनवाई होगी।
गौरतलब है कि बीते 4 सितम्बर को पेपर लीक प्रकरण के मास्टरमाइंड हाकम सिंह समेत तीन को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गयी थी।
इधर, नकल माफिया हाकम सिंह सहित 24 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर के मुकदमे में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है।
जुलाई 2022 में दर्ज हुआ था मुकदमा
जुलाई 2022 में रायपुर थाने में स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। सरकार के आदेश पर इसकी जांच एसटीएफ के हवाले की गई थी। एसटीएफ ने प्रदेश के अंदर व लखनऊ समेत अन्य इलाकों से 60 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था।
. उत्तरकाशी का हाकम सिंह, परीक्षा आयोजित कराने वाली कंपनी का मालिक और उत्तर प्रदेश का नकल माफिया सैयद मूसा को बताता गया था। भाजपाई हाकम सिंह उत्तरकाशी जिले से पंचायत का सदस्य भी रहा।
एसटीएफ की कार्रवाई में हाकम सिंह के उत्तरकाशी जिले में बने रिसॉर्ट पर भी बुलडोजर चला था। इस मामले से जुड़े आरोपियों की 19 करोड़ की सम्पत्ति सम्बद्ध की जा चुकी है।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को इस मामले में स्पेशल गैंगस्टर एसटीएफ ने इन सभी मुकदमों में 60 से कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है।
कई सफेदपोश के नाम भी रहे चर्चाओं में
भर्ती घोटाले के मास्टरमाइंड हाकम सिंह के कई नेताओं व अधिकारियों से करीबी सम्बन्ध रहे हैं। हाकम के रिसॉर्ट पर भी इन अधिकारियों व नेताओं का आना जाना लगा रहता था। बीते साल हाकम सिंह के साथ कई नेताओं के अलावा अधिकारियों की फ़ोटो वॉयरल होने से हडक़ंप मच गया था।
एसटीएफ ने ukssc के पूर्व अध्यक्ष आरबीएस रावत व पूर्व सचिव मनोहर कन्याल को गिरफ्तार कर सनसनी मचा दी थी।
एक साल पुराने इस केस में एसटीएफ / एसआईटी लोक सेवा आयोग के अनुभाग अधिकारी समेत अन्य कर्मियों को गिरफ्तार कर चुका है।
बीते साल से यह चर्चा भी आम रही कि कुछ सफेदपोशों ने इन एजेंटों के जरिये जमीनों की खरीद फरोख्त में काफी पैसा निवेश किया है। यही नहीं,कई अन्य व्यवसाय में भी पैसा लगा रखा है।
नकल गिरोह से जुड़े कुछ सदस्य ऐसे पैसे को ठिकाने लगाने में माहिर हैं। बीते साल बरसों बरस से जारी भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग उठी थी। लेकिन हाईकोर्ट ने एसटीएफ जांच को सही ठहराते हुए सीबीआई जांच से इनकार कर दिया था।
-इनके खिलाफ गैंगस्टर की चार्जशीट दाखिल
■ हाकम सिंह निवासी तरला आमवाला मूल-उत्तरकाशी
■ महेंद्र चौहान निवासी जसपुर खुर्द काशीपुर यूएसनगर-
हिमांशु कांडपाल निवासी श्यामपुरम कॉलोनी काशीपुर
■ सादिक मूसा निवासी अब्दुल्लाहपुर आंबेडकरनगर यूपी
■ योगेश्वर रावत निवासी बी-ब्लॉक लखनऊ उत्तर प्रदेश
■ तनुज शर्मा निवासी ओएलएफ रायपुर देहरादून
शशिकांत निवासी रमेशपुर तल्ली हल्द्वानी नैनीताल
■ अंकित रमोला निवासी नौगांव पुरोला उत्तरकाशी
■ बलवंत रौतेला निवासी कोलीढेक लोहाघाट चंपावत
■ केंद्रपाल निवासी टीचर्स कॉलोनी धामपुर बिजनौर यूपी
■ राजेश चौहान (लखनऊ में पेपर छापने वाली कंपनी का मालिक) निवासी सेक्टर-एफ जानकीपुर लखनऊ यूपी
■ जयजीत दास निवासी पंडितवाड़ी देहरादून
■ अभिषेक वर्मा निवासी शंकरपुर लखनऊ उत्तर प्रदेश
■ मनोज जोशी निवासी सितारंगज यूएसनगर
■ मनोज जोशी निवासी मोथरोवाला रोड धर्मपुर देहरादून,
दीपक शर्मा निवासी जसपुर खुर्द काशीपुर यूएसनगर
■ ललितराज शर्मा निवासी धामपुर बिजनौर यूपी
■ चंदन सिंह मनराल निवासी लखनपुर रामनगर नैनीताल
जगदीश गोस्वामी निवासी चांदीखेत चौखुटिया अल्मोड़ा
कुलवीर सिंह उर्फ कुल्लू निवासी तरला आमवाला दून
■ दिनेश जोशी निवासी कुसुमखेड़ा मुखानी हल्द्वानी नैनीताल
■ गौरव नेगी, निवासी सूर्यनगर किच्छा यूएसनगर
■ विपिन बिहारी निवासी न्यामपुर तालगांव सीतापुर यूपी
■ संजीव कुमार चौहान निवासी ताराबाद ठाकुरद्वारा मुरादाबाद उत्तर प्रदेश
Pls clik-हाकम सिंह को मिली जमानत
भर्ती घोटाले का मास्टमाइंड एक साल बाद जेल से बाहर होगा
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245