खटीमा के जनजाति बालिका हॉस्टल में छात्राओं से छेड़छाड़

एक शिक्षिका समेत तीन कर्मी बर्खास्त

दो दर्जियों के खिलाफ मुकदमा

अविकल उत्तराखंड 

खटीमा। आदिवासियों के एक आवासीय स्कूल में काम पर रखे गए दो दर्जियों के खिलाफ ड्रेस के लिए नाप लेते समय लगभग 100 छात्राओं से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। इस मामले में होस्टल की एक शिक्षिका सहित तीन कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है। दो दर्जियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिलाधिकारी के आदेश पर यह कारवाई हुई है।

खटीमा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) वीर सिंह ने कहा कि अभिभावक संघ के अध्यक्ष राजबीर सिंह राणा की शिकायत के आधार पर सोमवार को दो दर्जियों (शकील और मोहम्मद उमर) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 (महिला के शील भंग के लिए आपराधिक बल का उपयोग) के तहत मामला दर्ज किया गया।

यह आवासीय विद्यालय उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में स्थित है जहां 120 लड़कियों समेत अनुसूचित जनजाति (एसटी) समुदाय के 250 छात्र पढ़ते हैं। एएसपी ने कहा कि खटीमा के एसडीएम रवींद्र बिष्ट द्वारा की गई जांच के अनुसार नाप लेते समय लगभग 100 लड़कियों को आरोपियों ने गलत तरीके से छुआ था। एएसपी ने कहा कि यह सब स्कूल के तीन कर्मचारियों की मौजूदगी में किया गया जो मूकदर्शक बने रहे।

प्राथमिकी में तीन कर्मचारियों अशोक आर्य, ममता खोलिया और चन्द्रशेखर पर छात्रों के बचाव में आने के बजाय उनका मजाक उड़ाने का आरोप लगाया गया है। प्राथमिकी में कहा गया है कि अशोक आर्य ने लड़कियों से कहा कि अगर उनके साथ अशोभनीय कृत्य हुआ तो भी कुछ नहीं होगा। मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पुलिस ने बताया कि तीनों कर्मचारी स्कूल के संविदा कर्मचारी थे, जिनका अनुबंध घटना के बाद समाप्त कर दिया गया है। प्राथमिकी में यह भी कहा गया है कि स्कूल में पहले भी ऐसी घटनाएं हुई थीं, लेकिन स्कूल कर्मचारियों ने लड़कियों को धमकी दी थी कि अगर उन्होंने किसी को कुछ भी बताया, तो उन्हें स्कूल से निकाल दिया जाएगा। स्कूल प्रशासन से भी पूछताछ की जा रही है। (एजेंसी)

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *