श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में बनेंगे 10 कलस्टर व 07 पीएम-श्री स्कूल

शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा, शीघ्र तैयार करें डीपीआर

कहा, राज्य सेक्टर तथा समग्र शिक्षा के निर्माण कार्य जल्द करें पूर्ण

अविकल उत्तराखंड 

देहरादून। सूबे के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर में प्रथम चरण के अंतर्गत 10 कलस्टर व 07 पीएम-श्री विद्यालय बनाये जायेंगे, जिनकी स्वीकृति केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा दे दी गई है। कार्यदायी संस्थाओं को चयनित विद्यालयों की शीघ्र डीपीआर तैयार कर शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दे दिये गये हैं ताकि समय पर धनराशि जारी कर स्कूलों का निर्माण कार्य शुरू किया जा सके।

शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज विद्यालयी शिक्षा महानिदेशालय, देहरादून के सभागार में अपने विधानसभा क्षेत्र के चारों विकासखंडों खिर्सू, पाबौं, थलीसैंण व बीरोंखाल (आंशिक) में शिक्षा व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने विद्यालय भवनों की स्थिति, शिक्षकों की तैनाती एवं छात्र-छात्राओं की संख्या सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के बारे में अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की। संबंधित विकासखंडों के खंड शिक्षा अधिकारियों ने क्रमवार अपने-अपने विकासखंडों के अंतर्गत आने वाले राजकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों की स्थिति का प्रस्तुतिकरण दिया। डॉ. रावत ने बताया कि उनकी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पीएम-श्री योजना के प्रथम चरण में 07 विद्यालयों का चयन किया गया है। जिनकी विस्तृत डीपीआर तैयार कर शीघ्र शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दे दिये गये हैं। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 10 कलस्टर विद्यालय चिन्हित किये गये हैं जहां पर प्राथमिक से लेकर इंटर तक के विद्यालय एक ही परिसर में संचालित किये जायेंगे। कार्यदायी संस्था को इन दोनों श्रेणी के विद्यालयों के भवनों की ड्राईंग बेहतर आउटलुक के साथ तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं ताकि क्षेत्र में इन विद्यालयों की विशेष पहचान बन सके।

बैठक में विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चिन्हित क्षतिग्रस्त विद्यालयों की श्रेणीवार मरम्मत एवं निर्माण हेतु डीपीआर तैयार कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये गये। जिसमें डी श्रेणी के विद्यालयों के भवनों का नव निर्माण तथा सी व बी श्रेणी के विद्यालयों में वृहद व लघु मरम्मत कार्य किये जाने हैं। राज्य सेक्टर व समग्र शिक्षा के तहत निर्माणाधीन भवनों का कार्य शीघ्र पूरा करने को भी कहा गया है।

बैठक में सचिव विद्यालयी शिक्षा रविनाथ रमन, अपर सचिव योगेन्द्र यादव, महानिदेशक बंशीधर तिवारी, निदेशक माध्यमिक सीमा जौनसारी, निदेशक एससीईआरटी वंदना गर्ब्याल, निदेशक बेसिक आर.के. उनियाल, उप सचिव अनिल पाण्डे, अपर निदेशक महावीर सिंह बिष्ट, अपर निदेशक गढ़वाल एस.बी. जोशी, एपीडी समग्र शिक्षा डॉ. मुकुल सती, मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी जी.सी.गौड़, पाबौं, खिर्सू, थलीसैण व बीरोंखाल के खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित निदेशालय के अधिकारी मौजूद रहे।

सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भी करें अधिकारी व शिक्षक

केन्द्र सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान अभियान को श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों में जोर-शोर से चलाया जायेगा। इसके लिये अधिकारियों निर्देशित करते हुये विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि पांच वर्ष से अधिक उम्र के सभी छात्र-छात्राओं के आयुष्मान कार्ड एवं आयुष्मान डिजीटल हेल्थ आईडी बनाई जाय। इसके अलावा छात्र-छात्राओं को रक्तदान, तम्बाकू एवं नशा मुक्ति के साथ ही टीबी मुक्त भारत अभियान के प्रति भी जागरूक किया जाय। इसके साथ ही ग्रीन कैम्पस अभियान के तहत विद्यालयों में स्थानीय जलवायु के अनुरूप फलदार व शोदार पेड़ों का वृ़क्षारोपण किया जाय। डॉ. रावत ने विभागीय अधिकारियों को सामाजिक सहभागिता के अंतर्गत गतिविधियां संचालित करने के भी निर्देश दिये। जिसके तहत प्रत्येक विकासखंड में आयोजित रक्तदान शिवरों में शिक्षकों को स्वैच्छिक रक्तदान करने के लिये प्रेरित करने तथा एक-एक टीबी मरीज को गोद लेकर अपना सामाजिक दायित्व निभाने को कहा।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *