जयहरीखाल व कळजीखाल ब्लॉक की संस्कृत प्रतियोगिता संपन्न

अविकल उत्तराखंड

लैंसडौन। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित छात्रों की दो दिवसीय संस्कृत प्रतियोगिताएं राजकीय इंटर कॉलेज लैंसडौन में आयोजित की गई। कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर मुझी अतिथि सेवानिवृत्त कर्नल के एस गुसाईं ने संस्कृत भाषा को लोकभाषा बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। अकादमी द्वारा किये जा रहे कार्यक्रमों की प्रशंसा की।कार्यक्रम अध्यक्ष खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार चन्द ने राज्य की द्वितीय राजभाषा संस्कृत की महत्ता बताते हुए इसकी वैज्ञानिकता के बारे में बताया। विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य हरपाल सिंह नेगी ने भी संस्कृत की आवश्यकता पर बल दिया।

खंड संयोजक पंकज ध्यानी ने बताया कि यह प्रतियोगिता कनिष्ठ व वरिष्ठ दो वर्गों में आयोजित की गई।पहले दिन कनिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई,दूसरे दिन वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।कनिष्ठ वर्ग के समूह गान प्रतियोगिता में रा ई का लैंसडोन ने प्रथम स्थान, रा ई का सिन्धीखाल ने द्वीतीय स्थान, रा ई का सारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,नाटक में रा ई का सिन्धीखाल ने प्रथम स्थान,रा ई का लैंसडौन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया,समूह नृत्य में राजीव गांधी अभिनव विद्यालय ने प्रथम,रा ई का लैंसडौन ने द्वितीय,व रा ई का सेन्धीखाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।श्लोकोच्चारण में रा गा अभि. विद्यालय ने प्रथम,रा ई का लैंसडौन ने द्वितीय,रा उ मा वि कांडई ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,आशुभाषण में राईका मठाली प्रथम,रा इ का लैंसडौन द्वितीय रहे।बाद विवाद प्रतियोगिता में रा ई का लैंसडौन प्रथम रहे।

वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिताओं में समूह गान में रा ई का सौली प्रथम,रा ई का थलदा द्वितीय, रा ई का लैंसडोन ने तृतीय स्थान पाया।संस्कृत नाटक में रा ई का सौली प्रथम स्थान पर रहा।संस्कृत समूह नृत्य में रा ई का लैंसडोन प्रथम, रा ई का सौली द्वितीय स्थान पर रहे।संस्कृत आशुभाषण में रा ई का लैंसडोन की सलोनी नेगी प्रथम व रा बा ई का की कंचन द्वितीय रही।

श्लोकोच्चारण में साक्षी बुढाकोटी प्रथम,आदित्य नवानी द्वितीय व भूपेंद्र तृतीय रहे।वाद विवाद प्रतियोगिता में रा ई का लैंसडोन से दिया नेगी व आदित्य नवानी की टीम प्रथम रही।कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि रा बा ई का लैंसडोन की प्रधानाचार्या रामेश्वरी बड़वाल ने छात्रों को संस्कृत का महत्त्व बताया।

कार्यक्रम अध्यक्ष रा ई का लैंसडोन की प्रधानाचार्या राजिश्वरी धस्माना ने सभीआये हुए छात्रों व शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया,व विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पाते व नकद पुरस्कार बांटे।इस अवसर पर निर्णायक के रूप में शंकरदत्त शर्मा,वीरेंद्र डोबरियाल,राजेन्द्र पन्त, सीमा कपिल,दिनेश पाठक,दीक्षा पांडे राकेश,रुचि पैन्यूली,भाष्कर बहुखंडी आदि रहे।राजदर्शन नेगी,डॉ सुरेंद्र प्रसाद,जगदीप उनियाल,राकेश बिष्ट,नितिन रौतेला,मुकुंद पाण्डे, अनिता मंद्रवाल,अंकित द्विवेदी आदि का विशेष सहयोग रहा।

जबकि कळजीखाल ब्लॉक की संस्कृत प्रतियोगिता का उदघाटन पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने दीप प्रज्जवलित कर किया अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है इसलिए इसके प्रचार प्रसार करना जरुरी है संस्कृत नाटक में इ का रमाडांग ने प्रथम व रा इ का मवाधार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया समूह गान में ज्वाल्पा धाम संस्कृत विद्यालय ने प्रथम उ मा वि कोटागढ़ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया समूह नृत्य में रा इ का कांसखेत प्रथम व रा इ का पुरियाडांग ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया समारोह में खंड संयोजिका आरती बहुगुणा, परमेश्वरी डोभाल, रतन रावत, खंडशिक्षा अधिकारी संजय कुमार मौजूद थे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *