सहिया में ग्राफिक एरा ने दी विशेषज्ञों की सेवाएं
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। आयुष्मान भव: अभियान के तहत ग्राफिक एरा ने जनजाति क्षेत्र सहिया के लोगों को विशेषज्ञों की सेवाएं उपलब्ध कराई। इस विशेष शिविर में 300 से ज्यादा रोगियों का परीक्षण करके दवाइयां दी गई। सहिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित इस बड़े शिविर में प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रम्या मिश्रा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. रूपाली त्यागी, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. प्राची जैन, ई. एन. टी. के डॉ. प्रविंदर, जनरल सर्जरी के डॉ. विनम्र मित्तल और सहिया अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सागर रावत ने सुबह से देर शाम तक मरीजों का परीक्षण किया।
शिविर में कई ग्रामीण मोतियाबिंद से पीड़ित पाए गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. विक्रम सिंह ने शिविर का निर्देशन किया। चिकित्सा शिक्षा निदेशालय के आग्रह पर ग्राफिक एरा ने जनजाति क्षेत्र के लोगों को विशेषज्ञों की सेवाएं मुहैया कराने के लिए इस शिविर का आयोजन किया। पिछले हफ्ते ग्राफिक एरा ने हरिद्वार के गुरूकुल नारसन क्षेत्र में ऐसा ही शिविर लगाया था।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245