2 नशा तस्करों को 1728 नशीले कैप्सूलों के साथ दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना में प्रयुक्त 2 स्कूटियों को किया सीज

नशे की गर्त में भटके युवाओं को बाहर निकालना और नशा तस्करो पर प्रभावी कार्यवाही दून पुलिस की प्राथमिकता- एसएसपी देहरादून

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। “ड्रग्स फ्री देवभूमि” की परिकल्पना को साकार करने के लिये एसएसपी देहरादून के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरूद्ध लगातार ताबडतोड कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम रायपुर पुलिस द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग स्थानों पर चैकिंग करते हुए नालापानी चौक से एक अभियुक्त दलीप कुमार को 840 ट्रामाडोल कैप्सूल (504 ग्राम) तथा ऋषिनगर पुल से गौतम कुमार को 888 ट्रामाडोल कैप्सूल (532 ग्राम) के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों के पास से बरामद स्कूटियों को सीज करते हुए अभियुक्तों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट में तहत अभियोग पंजीकृत किये गये। अभियुक्तों को समय से न्यायालय पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार दोनो अभियुक्त आपस में दोस्त हैं। अभियुक्त गौतम मूल रूप से पुरानी तहसील थाना नगीना बिजनौर का रहने वाला है तथा सहारनपुर से उक्त नशीले कैप्सूलों को सस्ते दामों पर खरीदकर अपने दोस्त दिलिप के साथ मिलकर नशे के आदी व्यक्तियों को ऊंचे दामों में बेचता है।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-

1- दिलिप कुमार पुत्र स्व0 छोटेलाल सिंह निवासी 25 अंबेडकर कॉलोनी डीएल रोड, थाना रायपुर देहरादून, उम्र 28 वर्ष

2- गौतम पुत्र स्वर्गीय मसीह चरण निवासी ऋषि नगर थाना रायपुर जनपद देहरादून मूल पता पुरानी तहसील, थाना नगीना, जनपद बिजनौर, उत्तर प्रदेश, उम्र 28 वर्ष

बरामद माल :-

1- अभियुक्त दलीप कुमार से बरामद -840 ट्रामाडोल कैप्सूल (504 ग्राम)
2- अभियुक्त गौतम से बरामद माल – 888 ट्रामाडोल कैप्सूल (532 ग्राम)
3- घटना में प्रयुक्त 01: स्कूटी सं0 यू0के0-एफएफ-3760 तथा स्कूटी संख्या: यू0के0-07-डीएक्स-5901

पुलिस टीम:-

1- उ0नि0 कुंदन राम, थानाध्यक्ष रायपुर
2- एसएसआई नवीन जोशी
3- उप निरीक्षक रमन बिष्ट
4- उप निरीक्षक राजेश असवाल
5- हेड कॉन्स्टेबल दीप प्रकाश
6- कानि0 सौरभ वालिया
7- कॉन्स्टेबल प्रमोद
8- कॉन्स्टेबल धीरेंद्र
9- कांस्टेबल हिमांशु
10- कांस्टेबल दिगपाल

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *