दुबई स्थित फर्जी शेल कंपनियों के जरिए 18 करोड़ के घोटाले का पर्दाफाश

संदिग्ध आरोपी की 18 राज्यों की पुलिस को थी तलाश

एक बार फिर पी2पी क्रिप्टो ट्रेडिंग घोटाला पुलिस जांच के दायरे में

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। यूट्यूब वीडियो को लाइक व सबस्क्राइब कर ठगी करने वाले गिरोह का सदस्य को गिरफ्तार किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक
अज्ञात व्यक्तियों द्वारा शिकायतकर्ता सन्नी जैन से ऑनलाइन संपर्क साधा। और स्वंय को कैरियर बिल्डर कम्पनी के एच0आर0 बताकर प्रतिदिन 3-8 हजार रुपये कमाने का प्रलोभन दया। और फिर जॉब ऑफर कर 2 लिंक भेजकर टेलीग्राम एप डाउनलोड करवाकर व अपने टेलीग्राम ग्रुप में जोडकर वादी का मोबाइल हैक कर लिया। 25 जून 23 को वादी के फोन पर 30 हजार रुपये कटने का टैक्सट मैसेज आना व पता करने पर वादी के खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा भिन्न-2 ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 14,18,127/- रु0 की धोखाधडी कर ली।

शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में मु0अ0स0 14/2023 धारा 420 भादवि व 66डी आईटी एक्ट बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया। और विवेचना साइबर थाने के निरीक्षक देवेन्द्र नबियाल के सुपुर्द की गयी।
जांच में पता चला कि शिकायतकर्ता से यू ट्यूब वीडियो लाइक व सब्स्क्राईब कर लाभ कमाने के नाम पर वादी से धोखाधडी की गयी ।

पुलिस टीम बे अभियुक्त हरमीत सिंह बेदी पुत्र बलजीत सिंह बेदी निवासी म.नं. 1855, सैक्टर 32A, चण्डीगढ़ रोड थाना डिविजन नं0 07, लुधियाना, पंजाब को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से घटना में प्रयुक्त 03 मोबाइल फोन मय सिम कार्ड, 01 अदद मैक बुक एयर, 1 यस बैंक का चैक व एक मोहर बरामद किये गये ।


क्यों एक P2P क्रिप्टो ट्रेडिंग के साथ सावधान रहना है?
एक व्यक्ति को नहीं पता कि क्रिप्टो किससे खरीदा गया था और किससे उसने क्रिप्टो को आगे बेचा। अक्सर, अपराधी धोखाधड़ी के पैसे से खरीदे गए क्रिप्टो को उन लोगों को बेचते हैं जो आगे किसी और को बेचते हैं।

एक और राष्ट्रीय घोटाला का खुलासा?
मामले के प्रारंभिक विश्लेषण में न्यूनतम 18 करोड़ का घोटाला सामने आया है। साथ ही गिरफ्तार आरोपी को निम्नलिखित राज्यों पुलिस कर रही तलाश – आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, हिमाचल, केरल, ओडिशा, पंजाब, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, हरियाणा, छत्तीसगढ़।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
1- हरमीत सिंह बेदी पुत्र बलजीत सिंह बेदी निवासी म.नं. 1855, सैक्टर 32A, चण्डीगढ़ रोड थाना डिविजन नं0 07, लुधियाना, पंजाब । उम्र – 33 वर्ष

बरामदगी-
1. 03 मोबाईल फोन मय सिम कार्ड
2. 01 मैक बुक एयर
3. 01 यस बैंक का चैक
4. 01 मोहर

पुलिस टीम- (थाना साईबर क्राईम देहरादून)
1- निरीक्षक देवेन्द्र नबियाल
2- उ0नि0 आशीष गुसांई
3- कानि0 सोहन बडोनी
4- कानि0 नितिन रमोला

(तकनीकी सहयोग)
1- है0का0 प्रमोद कुमार (STF)
2- कानि0 अनिल कुमार (STF)

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *