पुरहान वेलफेयर सोसाइटी ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
अविकल उत्तराखंड
सतपुली। ज्वालपा धाम में श्री ज्वालपा देवी मंदिर समिति द्वारा संचालित श्री ज्वालपा धाम संस्कृत विद्यालय और श्री ज्वालपा देवी आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों के स्वास्थ्य की जांच के लिए सामाजिक संस्था पुरहान वेलफेयर सोसाइटी द्वारा एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन 9 अक्टूबर को ज्वालपा धाम में किया गया। समिति के मुख्य सचिव रमेश थपलियाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मौसम परिवर्तन के कारण कुछ विद्यार्थी अस्वस्थ लग रहे थे। इसलिए उन्होंने पुरहान वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष श्रीमती सुधा मालकोटी से फोन माध्यम से दिल्ली में संपर्क कर स्थिति अवगत की। उन्होंने तत्काल व्यवस्था की।स्वास्थ्य जांच के लिए डॉ. भवनीश प्रसाद देवरिया, एस. ए. डी. खिरकू, पौड़ी गढ़वाल से पहुंचे।
उन्होंने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य जांचकर चिकित्सकीय सलाह दी। स्वास्थ्य जांच शिविर में कुल 57 विद्यर्थियों के स्वास्थ्य की जांच अनुभवी चिकित्सकों ने की। अधिकतर विद्यार्थियों का स्वास्थ्य सामान्य पाया गया। कुछ विद्यर्थियों में मौसमी खांसी जुकाम पाया गया। इन सभी को बीमारी के सुसंगत दवाइयां भी दी गई। 4 विद्यार्थी ऐसे भी पाए गए जिन में खुजली के लक्षण थे। विद्यार्थियों को भोले महाराज और माता मंगला जी के हंस फाउंडेशन हॉस्पिटल चमोलीसैण के लिए रेफर कर दिया गया।
इस अवसर पर दोनों ही संस्थाओं के अध्यापक भी उपस्थित थे। समिति के सचिव रमेश थपलियाल ने पुरहान वेलफेयर सोसाइटी और स्वस्थ जांच के लिए आये डॉक्टर के प्रति आभार व्यक्त किया।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245