प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के तहत अटल एफ डी पी शुरू
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में पांच दिन की अटल एफडीपी शुरू हो गई। यह आयोजन प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के तहत किया गया है। एफडीपी के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि हीरो मोटोकॉर्प के प्लांट हेड यशपाल सरदाना ने कहा कि सप्लाई चेन प्रबंधन व्यवसाय से संबंधित नेटवर्क की प्रक्रिया है। यह उत्पादों के बेहतर पैकेजिंग, गुणवत्ता तथा उपभोक्ता की आवश्यकताओं को समझकर इन्हें उत्पादों से जोड़ता है। उन्होंने सप्लाई चेन के लाभ पर भी प्रकाश डाला।
यह कार्यक्रम ग्राफिक एरा के मैनेजमेंट विभाग ने किया। कार्यक्रम ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के सेमिनार हॉल में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में कुलपति डॉ नरपिंदर सिंह, एचओडी मैनेजमेंट विभाग दून यूनिवर्सिटी, प्रो. गजेन्द्र सिंह और एचओडी मैनेजमेंट विभाग ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी, प्रो. सचिन घई भी मौजूद रहे
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245