गिफ्ट भेजने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी का मास्टरमाइंड सहित दो गिरफ्तार

एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश के बहराइच से दो साइबर ठग गिरफ्तार किये

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। गिफ्ट भेजने के नाम पर 16 लाख की धोखाधड़ी में मुख्य सरगना सहित दो अभियुक्तों को एसटीएफ ने बहराइच से किया गिरफ्तार किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली लक्सर में शिकायतकर्ता राजकुमार को फेसबुक व व्हाट्सएप्प के माध्यम से सम्पर्क कर अज्ञात ने स्वंय को कैथोलिक नन बताते हुए दोस्ती कर चैट की। और फिर राजकुमार को विदेशी गिफ्ट (घड़ी,आईफोन 13, आई पैड, एप्पल लैपटॉप सोनी की माला व 50 हजार डॉलर) भेजने की बात कही।

इसके बाद गिफ्ट पार्सल को इंटरनेशनल एयरपोर्ट छुड़वाने के नाम पर विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से राजकुमार से कुल 15,71,820/- रु की धोखाधडी की। शिकायत के आधार पर कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार पर मु0अ0स0 1035/22 धारा 420 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया। बाद में कोतवाली लकसर ने केस स्पेशल टास्क फोर्स को ट्रांसफर कर दिया। और जांच साइबर थाने के निरीक्षक विकास भारद्वाज के सुपुर्द की गयी।

पुलिस टीम ने धोखाधड़ी में शामिल 22 साल के शिवम तिवारी व रामनरेश को बहराइच से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से घटना में प्रयुक्तविभिन्न बैंकों की 14 चेक बुक, 6 पासबुक , 6 एटीएम कार्ड , 1 लैपटॉप एचपी कम्पनी, आधार कार्ड व पैन कार्ड बरामद किये ।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम

1. शिवम तिवारी पुत्र मुल्कराज तिवारी निवासी ग्राम फकरपुर बहराईच थाना फकरपुर जनपद बहराईच उ0प्र0 उम्रः- 22 वर्ष
2. रामनरेश पुत्र मिश्री लाल निवासी ग्राम परसीपुरवा थाना मुर्तीआ जनपद बहराईच उ0प्र0 उम्रः- 23 वर्ष


पुलिस टीमः- (थाना साईबर क्राईम देहरादून)

  1.  निरीक्षक विकास भारद्वाज
  2.  उ0नि0 राजीव सेमवाल
  3.  अ0उ0नि0 सुरेश कुमार
  4.  कानि0 महेश उनियाल
  5.  कानि0 शादाब अली

तकनीकी सहयोग

  1. है0का0 प्रमोद कुमार (STF)
  2. कानि0 अनिल कुमार (STF)
  3.  कानि0 मोहन असवाल (STF)

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *