पुरूष वर्ग में आरटीसी 46 वीं वाहिनी पीएसी व महिला वर्ग में आरटीसी 31 वीं वाहिनी टीम पहले नंबर पर रही
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। पुलिस लाइन में तीन दिवसीय उत्तराखण्ड प्रादेशिक अन्तर आरटीसी पुलिस एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तीन दिन तक चली प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों में प्रशिक्षाणाधीन आरटीसी की कुल 10 टीमों के 470 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। तीन दिन तक चली प्रतियोगिता में सभी प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए पुरूष वर्ग में आरटीसी 46 वीं वाहिनी पीएसी की टीम प्रथम स्थान, आरटीसी एसडीआरएफ की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया। महिला वर्ग में आरटीसी 31 वीं वाहिनी प्रथम व आरटीसी हरिद्वार दूसरे नंबर पर रही।
प्रतियोगिता के दौरान पुरूष वर्ग की 23 तथा महिला वर्ग की 20 प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया। 100 मीटर 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 3000 मीटर, 5000 मीटर, 10 किलो मीटर दौड, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो, लम्बी कूद, हाई जम्प, शार्ट पुट, पोल वाल्ट, 100, 400 मीटर रिले रेस आदि प्रतियोगिताएं सम्पन्न कराई गयी। प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को मुख्य अतिथि वी मुरूगेशन अपर पुलिस महानिदेशक ने किया । समापन कार्यक्रम में दौरान अपनी-अपनी प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
समापन समारोह के दौरान करन सिंह नगन्याल पुलिस महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र, जन्मेजय खण्डूरी सचिव उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्टस कंट्रोल बोर्ड/डीआईजी पीएसी मुख्यालय, बरिंदरजीत सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रशिक्षण, राजकुमार नेगी पुलिस उपमहानिरीक्षक आरटीसी उत्तराखण्ड, अजय सिंह आयोजन सचिव/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का शुभारम्भ डीजीपी अशोक कुमार ने 18 नवंबर को किया था।
वर्तमान परिदृश्य में कर्तव्य पालन के दौरान पुलिसकर्मियों को कई प्रकार की चुनौतियां का सामना करना पडता है, जिसके लिये प्रत्येक कर्मचारी को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ एवं सुदृढ होना आवश्यक है और इसके लिये खेल सबसे उपयुक्त माध्यम है। वर्तमान में ऐसे कई उदाहरण हमारे समक्ष आये हैं, जिसमें पुलिस विभाग ही नहीं वरन अन्य विभागों से भी खिलाडियों द्वारा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय पटलों पर अपनी छाप छोडी है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं को आयोजित कराने का मूल उद्देश्य ऐसी प्रतिभाओ को आगे लाना है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245