मित्र पुलिस के दारोगा के सरेआम अभद्र व्यवहार की सर्वत्र निंदा
एसएसपी अजय सिंह 3 दिन के भीतर देंगे जांच रिपोर्ट
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। दशहरा पर्व पर परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मित्र पुलिस के दारोगा को पत्रकार को धकियाना और गलत व्यवहार करना भारी पड़ गया।
उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के कड़े विरोध के बाद दारोगा हर्ष अरोड़ा को निलंबित कर दिया यय। गौरतलब है कि दारोगा ने दशहरा पर्व के दिन परेड ग्राउंड में पत्रकार ओमप्रकाश सती को परेड ग्राउंड में अभद्र व्यवहार किया। और धक्का मारते हुए मैदान सेबाहर किया।
इस घटना का वीडियो भी वॉयरल हुआ। वॉयरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि दारोगा पत्रकार को काफी दूर तक धक्का मारते हुए ले गया।
बुधवार को पत्रकारों ने डीजीपी से शिकायत की। नतीजतन, एसएसपी अजय सिंह ने अभद्र व्यवहार करने वाले दरोगा हर्ष अरोड़ा को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार ने एसएसपी अजय सिंह को 3 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

उ०नि० ना०पु० हर्ष अरोड़ा को जिनके विरुद्ध निम्नलिखित आरोपों के सम्बन्ध में अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित है, को एतद्द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता है:-
.. दिनांक 24-10-2023 (मंगलवार) शाम दशहरे मेले की ड्यूटी के दौरान दैनिक हिन्दुस्तान समाचार पत्र के वरिष्ठ संवाददाता श्री ओम प्रकाश सती के साथ हाथापाई करने के साथ धकलेते हुये वापस गेट से बाहर करने व अभद्र शब्दों का प्रयोग करने के आरोपों के संबंध में
2- निलम्बन अवधि में उक्त कर्मी को वित्तीय नियम संग्रह खण्ड-2 भाग-2 से 4 के मूल नियम 53 के प्राविधानों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि अर्द्ध वेतन पर देय अवकाश वेतन के बराबर देय होगी तथा इस धनराशि पर मँहगाई भत्ता, यदि ऐसे अवकाश वेतन पर देय है भी अनुमन्य होगा। निलम्बन के दिनांक को प्राप्त वेतन के आधार पर अन्य प्रतिकर भत्ते भी निलम्बन अवधि में इस शर्त पर देय होंगे, जब इसका समाधान हो जाय कि उनके द्वारा इस मद में व्यय वास्तव में किया जा रहा है, जिसके लिये उक्त प्रतिकर भत्ते अनुमन्य है।
3- उपर्युक्त प्रस्तर 2 में उल्लिखित मदों का भुगतान इन्हें तभी किया जायेगा जब उक्त इस आशय का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करेंगें कि वह किसी अन्य सेवायोजन, व्यापार वृत्ति, व्यवसाय आदि में नहीं लगे हैं।
4-
निलम्बन अवधि में उक्त कर्मी पुलिस लाईन, देहरादून में रहेगा।
पत्रांक न- /2023 दिनांक: अक्टूबर2 2023
djai S.X वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून।
इस मौके पर उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी, महामंत्री हरीश जोशी, नवीन थलेड़ी, राकेश खंडूड़ी, गौरव मिश्रा, मनीष ओली, अनिल चंदोला, शशि शेखर, खुरर्म शम्सी, विनोद मुसान, अश्वनी त्रिपाठी, रुद्रेश आर्य, आफताब अजमत, सुदीप जैन, मयंक राय, संदीप नेगी, नवीन उनियाल, मंगेश कुमार, शैलेंद्र सेमवाल, संजीव कंडवाल, अंकित चौधरी, रविंद्र थलवाल, संतोष चमोली,योगेश रतूड़ी, विमल पुर्वाल समेत अन्य मौजूद रहे।

