देखें वीडियो
मेहंदी लगवाने वैल्यू प्लस पर उमड़ी महिलाएं
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। वैल्यू प्लस, यू.पी और उत्तराखण्ड की No. 1 इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन ने करवा चौथ के शुभ अवसर पर, अपने ग्राहकों के लिए मुफ्त मेहंदी का आयोजन किया। जहां भारी संख्या में महिलाएँ गईं और मेहंदी लगवाई और साथ ही साथ वैल्यू प्लस में चल रहे महा इलेक्ट्रॉनिक्स उस्तव ऑफर्स का जम कर लाभ उठाया और खरीदारी भी की।
वैल्यू प्लस अपने ग्राहकों और समुदाय के लिए इस तरह की गतिविधियों का आयोजन करता रहता है, अभी हाल ही में शिक्षक और डॉक्टर्स दिवस पर वैल्यू प्लस के द्वारा शिक्षकों और डॉक्टर्स को सम्मानित किया गया था। वैल्यू प्लस अपने ग्राहकों के साथ अपना अटूट रिश्ता बरकरार रखने के लिए इस तरह की गतिविधियों का आयोजन समय – समय पर करता आ रहा है।
इसी दौरान महिलाओ ग्राहकों ने वैल्यू प्लस की जमकर तारीफ की और बताया कि इस तरह की गतिविधियों का आयोजन और कही नहीं देखा है जो कि सिर्फ और सिर्फ वैल्यू प्लस में ही होता है।

