दून में छठे आर एस टोलिया फोरम 2023 का आयोजन

जन केंद्रित और स्थानीय संसाधनों पर आधारित विकास पर रहा मुख्य फोकस

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। ग्रामीण उत्तराखंड में अभिनव आजीविका: सर्वोत्तम प्रथाएं और आगे की राह” विषय पर छठे आर एस टोलिया फोरम 2023 का आयोजन किया गया। इस मौके पर डॉ बीके जोशी ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में विकास में भी काफी अंतर है। उन्होंने कहा कि हमें जन केंद्रित विकास और स्थानीय संसाधनों पर आधारित विकास देखना होगा । उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन दुनिया के लिए सबसे बड़े खतरों में से एक है। किसी भी प्रकार के विकास के लिए हिमालय को ध्यान में रखना होगा।
आनंद स्वरूप (विज्ञापन सचिव ग्रामीण विकास एवं सीईओ) द्वारा महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया ।

कहा कि, उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन) सरकार महिलाओं को बढ़ावा दे रही है। राज्य में ग्रामीण विकास. ‘डिजिटल सखी’ और ‘पशु सखी’ जैसे कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के उत्पादों को कॉमन ब्रांड ‘हाउस ऑफ हिमालय’ के तहत बेचा जाएगा। कार्यशाला में राज्य सरकार के अधिकारी, नागरिक समाज के व्यवसायी और सदस्य ग्रामीण समुदाय शामिल रहे।

कार्यशाला का उद्देश्य हितधारकों के बीच चर्चा के लिए संवाद को सुविधाजनक बनाना है ग्रामीण नवोन्वेषी आजीविका पर सर्वोत्तम अभ्यास, ग्रामीण क्षेत्र में पिछले दो दशकों का मापन आजीविका और उत्तराखंड की पुनर्कल्पना, इसकी चुनौतियाँ और आगे का रास्ता। कार्यशाला चार समानांतर सत्रों में उत्तराखंड में सामुदायिक भागीदारी के साथ विभाजित थी। कार्यशाला में पंकज नैथानी (विज्ञापन निदेशक, निदेशालय)।

अर्थशास्त्र और सांख्यिकी विभाग), डॉ. मालविका चौहान, अजय जोशी (श्रमयोग), डॉ. कमल सिंह (पूर्व सीईओ पशुधन बोर्ड) चांसलर एसआरएचयू), एनएस नपलच्याल (पूर्व मुख्य सचिव उत्तराखंड, डॉ. एन रविशंकर (पूर्व मुख्य सचिव उत्तराखंड), कु. विभा पुरी दास (पूर्व सचिव)भारत सरकार), डॉ. जीएस रावत (पूर्व डीन,डब्ल्यूआईआई और उपाध्यक्ष एसडीएफयू), सुश्री बिनीता शाह, सुश्री ऋचा घनसियाल, अनूप नौटियाल, डाॅ. राजेंद्र कोश्यारी (हिमोत्थान सोसायटी), जेआईसीए परियोजना, हिमोत्थान सोसाइटी, श्रमयोग, दून लाइब्रेरी एन्ड रिसर्च सेंटर, टेरी,बिजू नेगी,डॉ.योगेश धस्माना,चंद्रशेखर तिवारी और कई समितियों से जुड़े कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। संचालन विनीता शाह ने किया। कार्यक्रम का आयोजन सतत विकास मंच उत्तरांचल (एसडीएफयू) हिमोत्थान सोसाइटी ,दून लाइब्रेरी एंड रिसर्च सेंटर, और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने किया।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *