स्पीकर ऋतु खंडूडी ने विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों को सम्मानित किया
सैकड़ों छात्रों ने साइकिल रैली के जरिये दिया स्वच्छ व सुरक्षित कोटद्वार का संदेश
अविकल उत्तराखण्ड
कोटद्वार। हेड हेरिटेज एकेडमी कोटद्वार में रविवार को स्कूली बच्चों की साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में स्कूल के लगभग 400 छात्रों ने अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित एवं स्वच्छ शहर के लिए “आई लव कोटद्वार” जागरूकता रैली में हिस्सा लिया। रैली को सीओ वैभव सैनी, कमल सिंह राठौर नायब तहसीलदार और डॉ. विजय मैठाणी ने रवाना किया।
रविवार की सुबह 8 बजे मालवीय उद्यान से रैली शुरू हुई। और शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए हेड हेरिटेज एकेडमी में समाप्त हुई।
मुख्य अतिथि व स्पीकर ऋतू भूषण खंडूरी ने हेड हेरिटेज अकादमी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि वह कोटद्वार को आगे ले जाने वाली हर इस तरह की पहल के लिए हमेशा अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगी। स्पीकर ऋतू खंडूरी भूषण ने सभी छात्रों का सरहाते हुए कहा की वे इस कोटद्वार शहर का आने उज्ज्वल भविष्य हैं और अगर उन्हें इसी तरह का मार्गदर्शन मिलता रहा तो हमारा यह क्षेत्र सिर्फ उत्तराखण्ड में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में एक मिसाल कायम करने की क्षमता रखता है।
इस कार्यक्रम में पद्मश्री डॉ. माधुरी बर्थवाल (संगीत ), राष्ट्रीय पुरुस्कार प्राप्तकर्ता श्रीमती लक्ष्मी बुड़ाकोटी (शिक्षा ), धीरेन्द्र कंडारी वरिष्ठ कबड्डी खिलाडी, विक्रम सिंह नेगी वॉलीबाल में राष्ट्रीय पदक विजेता, धीरेन्द्र सिंह रावत वॉलीबाल में राष्ट्रीय रजत पदक विजेता, शाम सिंह डांगी मुक्केबाज़ी में राष्ट्रीय पदक विजेता, मान सिंह थापा एथलेटिक्स में राष्ट्रीय पदक विजेता को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के सहभागी ग्रीन वेव्स सोसाइटी के अजय खंतवाल व प्रमोद बंसल, चीफ मैनेजर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया निखिल जिंदल, अरुण कुमार धस्माना, मैनेजर पंजाब नेशनल बैंक रविंद्र ध्यानी संस्थापक ध्यानी बुक डिपो को भी स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया। रैली का उद्देश्य कोटद्वार शहर को स्वच्छ भारत अभियान द्वारा सबसे स्वच्छ शहर रैंकिंग उच्च स्थान प्राप्त करने की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करना था ।
कार्यक्रम में कर्नल कुंवर अजय सिंह, डायरेक्टर हेड हेरिटेज एकेडमी, डॉ. रूपमाला सिंह प्रधानाचार्या हेड हेरिटेज एकेडमी, श्रीमती अनीता सिंह उप प्रधानाचार्या हेड हेरिटेज एकेडमी, वीरेंद्र रावत जिला अधयक्ष भारतीय जनता पार्टी, सुमन कोटनाला अध्यक्ष मंडी समिति, अरिहंत सैनी बेस हॉस्पिटल , अजय पंत अध्यक्ष बार एसोसिएशन, अमित नेगी, अजयपाल सिंह रावत और डॉ. विजय मैठाणी आदि मौजूद रहे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245