दहशत- गुलदार की चहलकदमी से आतंक-कई स्कूल दो दिन रहेंगे बन्द

देखें डीएम का आदेश, गुलदार को।पकड़ने के लिए वन विभाग लगाए पिंजड़ा

अविकल उत्तराखण्ड

पौड़ी। गुलदार की सक्रियता को देखते हुए जिले के विकासखण्ड एकेश्वर के इंटर कॉलेज इंदिरापुरी, रा.प्रा.इसोटी, रा.प्रा.वि. डयुज्ड, रा.उ.प्रा.वि. डयूल्ड, रा.प्रा.वि.घल्ला, रा.प्रा.वि. मुंडियाप, रा.प्रा.वि.पीपली में 18 व 19 दिसंबर को अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही प्रभागीय वनाधिकारी, गढ़वाल वन प्रभाग को उक्त क्षेत्रों में निरन्तर गश्त बढ़ाये जाने एवं पिंजरा लगाये जाने के निर्देश दिये गये हैं।


डीएम आशीष चौहान ने यह आदेश दिए हैं। गौरतलब है कि इस इलाके के एक स्कूल के मैदान में गुलदार काफी देर तक टहलता रहा। इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गयी।

। आदेश ।।
खण्ड शिक्षा अधिकारी, एकेश्वर द्वारा प्रेषित अपने पत्र संख्या-विविध/1426-27/ अवकाश घोषित/2023-24 दिनांक 17.12.2023 के माध्यम से अवगत कराया गया है कि एकेश्वर क्षेत्र के जनता इण्टर कॉलेज इंदिरापुरी, रा०प्रा०वि० इसोटी, रा०प्रा०वि० डयूल्ड, रा०उ०प्रा०वि० डयूल्ड, रा०प्रा०वि० घल्ला, रा०प्रा०वि० मुंडियाप, रा०प्रा०वि० पीपली के आस-पास के विद्यालयों एवं गढ़वाल वन प्रभाग के दमदेवल रेंज के अन्तर्गत विकासखण्ड एकेश्वर क्षेत्रान्तर्गत इसोटी घाटी के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार की गतिविधि देखी जा रही है। वन क्षेत्रधिकारी, वन प्रभाग दमदेवल रेंज द्वारा अवगत कराया गया है कि बाघ प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा हेतु वन विभाग द्वारा ग्राम कोटा के समीप पिंजरा लगाया गया हैं तथा वन विभाग की टीम द्वारा गश्त की जा रही है। खण्ड शिक्षा अधिकारी एकेश्वर के द्वारा विद्यालय आने जाने वाले छात्रों की सुरक्षा के दृष्टिगत क्षेत्र के विद्यालयों जनता इण्टर कॉलेज इंदिरापुरी, रा०प्रा०वि० इसोटी, रा०प्रा०वि० डयूल्ड, रा०उ०प्रा०वि० डयूल्ड, रा०प्रा०वि० घल्ला, रा०प्रा०वि० मुंडियाप, रा०प्रा०वि० पीपली एवं उक्त क्षेत्र के ऑगनबॉड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किये जाने हेतु अनुरोध किया गया है। खण्ड शिक्षा अधिकारी, एकेश्वर के द्वारा प्रेषित पत्र के क्रम में जनता इण्टर कॉलेज इंदिरापुरी, रा०प्रा०वि० इसोटी, रा०प्रा०वि० डयूल्ड, रा० उ०प्रा०वि० डयूल्ड, रा०प्रा०वि० घल्ला, रा०प्रा०वि० मुंडियाप, रा०प्रा०वि० पीपली एवं उक्त क्षेत्र के ऑगनबॉड़ी केन्द्रों में दिनांक 18.12.2023 एवं दिनांक 19.12.2023 को दो दिवसीय अवकाश घोषित किया जाता है।
(डॉ० आशीष चौहान) जिलाधिकारी, गढ़वाल।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *