ई रिक्शा चालकों के उत्पीड़न के खिलाफ जल्द ही किया जायेगा आंदोलन – राजकुमार

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। दून ई रिक्शा एसोसिएशन की बैठक में पहुंचे पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा है कि ई रिक्शा चालकों के उत्पीड़न के खिलाफ जल्द ही आंदोलन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ई रिक्शा चालकों का चालान एवं रूटों को लेकर लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है जिसे सहन नहीं किया जायेगा।यहां हरिद्वार रोड स्थित एक वैडिंग प्वाइंट में एसोसिएशन की बैठक का आयोजन किया गया और इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि परिवहन सचिव, आरटीओ एवं यातायात अधिकारी से शीघ्र ही मुलाकात की जायेगी और जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है तो धरना प्रदर्शन किया जायेगा।

इस अवसर पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पूर्व विधायक राजकुमार को ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन में कहा गया कि ई रिक्शा चालकों का व्यापक स्तर पर चालान किया जा रहा है जो पूरी तरह से गलत है और चालकों ने प्रातः आठ बजे से रात्रि आठ तक का प्रतिबंध हटाये जाने की मांग की और रात्रि में ई रिक्शा चलाने में चालकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड रहा है और ई रिक्शा चालकों बेवहज चालान काटे जा रहे उन पर रोक लगावाई जाये।इस अवसर पर ज्ञापन में कहा गया कि सुप्रीम कार्ट के आदेशानुसार फोर वीलर के लाईसेंस पर चलाने की मंजूरी दी जाये और आरटीओ द्वारा ई रिक्शा का अलग से लाईसेंस जारी किया है उस लाइसेंस पर रोक लगवाई जाने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर ज्ञापन में नई गाडियों के रजिस्ट्रेशन पर आरटीओ द्वारा रोक लगाई गई है इसे हटाया जाना चाहिए और ई रिक्शा को राज्य सरकार द्वारा स्टैंडों की व्यवस्था कराई जाये। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने ई रिक्शा चालकों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं के हल के संबंधित अधिकारियों से मुलाकात की जायेगी। इस अवसर पर बैठक में अनेकों ई रिक्शा चालक शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *