दून के मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने उप नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। कांग्रेसियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उप नगर आयुक्त वीर सिंह बुदीयाल से मिलकर नगर निगम क्षेत्र की समस्याओं के बारे में अवगत कराया। यहां पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ता उप नगर आयुक्त वीर सिंह बुदीयाल से मिले और उन्हें मलिन बस्तियों की समस्याओं व नगर निगम क्षेत्र में आ रही दिक्क्तों के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर कहा गया कि पूर्व में नगर निगम क्षेत्र में सडकों एवं नालियों व कई विकास कार्यों के टेन्डर हुए थे परन्तु उन टेंडरों को अभी तक खोला नहीं गया है।
इस अवसर पर इसके साथ ही इस्टीमेंट सडकों एवं नालियों के बनाये गये थे परन्तु अभी तक टेंडर नहीं लग पाये है और टेंडर खोल कर नये टेंडर लगाये जाये, साथ ही स्ट्रीट लाईटें शीघ्र ठीक कराई जाये तथा जिन पोलों पर लाईटें नहीं लगी है उन्हें शीघ्र ही लगवाया जाये और मलिन बस्तियों में हाउस टैक्स सडकों एवं क्षेत्र के हिसाब से लगाया जा रहा है जो कई गुना अधिक लग रहा उसे कम करके लगाया जाये और सुचारू किया जाये।
उन्होंने बताया कि वर्ष 1992 में हाउस टैक्स सभी मलिन बस्तियों में लग गया था सभी क्षेत्रवासियों के नाम नगर निगम की इन्डक्स रजिस्टर में अंकित है उसी के आधार पर हाउस टैक्स लगाया जाना चाहिए। डोर टू डोर कूडा नहीं उठ रहा है इसके लिए समुचित व्यवस्था की जाये। इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल ने अवगत किया है कि शीघ्र ही समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया तो आंदोलन किया जायेगा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, नीनू सहगल, निखिल कुमार, आनंद त्यागी, रमेश कुमार मंगू, विवेक चौहान, शिव कुमार, ओम प्रकाश, सो प्रकाश वाल्मकी, हजांगीर खान, हेम राज, अशोक, अर्जुन सोनकर आदि शामिल रहे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245