महामंडलेश्वर कैलाशानन्द के साथ राम भजन की स्वर लहरी में डूबे विदेशी रामभक्त

देखें वीडियो, विदेशी श्रद्धालु सीता राम .. सीता राम के रंग में

हरिद्वार में महामंडलेश्वर कैलाशानन्द ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह व पीएम मोदी के संकल्प अनुष्ठान की सफलता के लिए यज्ञ का आयोजन किया

सीएम धामी का 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित करना सराहनीय कदम- महामंडलेश्वर कैलाशानन्द

अविकल उत्तराखण्ड

हरिद्वार। अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निर्विघ्न सम्पन्न की कामना के साथ महामंडलेश्वर कैलाशानन्द ने विशाल यज्ञ आहूत किया। दक्षिण काली मंदिर में आयोजित यज्ञ में रामभक्त सौ से अधिक विदेशी श्रद्धालुओं ने आहुति डाली। यज्ञ कार्यक्रम में इजरायल सेना के दो वरिष्ठ पूर्व अधिकारी व अन्य देशों के चार बैंकर्स की विशेष मौजूदगी रही। इस दौरान विदेशी श्रद्धालुओं ने खूब रामभजन गाये।

महामंडलेश्वर कैलाशानन्द ने कहा कि आज के यज्ञ में पीएम मोदी के रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए किए जा रहे 11 दिवसीय संकल्प अनुष्ठान की सफलता की भी कामना की गई।

उन्होंने कहा कि राजा ईश्वर का रूप होता है और प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र की समृद्धि व रामराज्य की स्थापना के लिए संकल्प लिया। सभी सनातनी संस्कृति को मानने वाले पीएम मोदी के संकल्प को साकार करने के लिए सहयोग करें।

यज्ञ समारोह में सभी विदेशी भक्तों ने राम लला से जुड़े गीतों के सुर में सुर मिलाए। महामंडलेश्वर कैलाशानन्द ने कहा कि रामलला मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से सनातनी रंग में रंगे विदेशी श्रद्धालु भी बहुत संतुष्ट हैं।

उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति के इस गौरवपूर्ण पल में सभी लोगों को भगवान राम पर आस्था जताते हुए भव्य सांस्कृतिक समारोह व दीपावली का आयोजन करें।

उन्होंने 22 जनवरी को उत्तराखण्ड में ड्राई डे के लिए सीएम धामी का आभार जताया। महामंडलेश्वर कैलाशानन्द ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में 14 से 22 जनवरी तक मनाये जाने वाले सांस्कृतिक समारोह में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर भगवान राम मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की सफलता की।कामना करें।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *